Pic Credit: Instagram

इसलिए Hina Khan हैं Youth की फैशन आइकॉन 

Pic Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस हिना खान आए दिन अपने स्टाइल को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। इसी के चलते एक बार फिर हिना खान ने सोशल मीडिया पर एथनिक लुक से बरपाया कहर।

Pic Credit: Instagram

हिना खान इन फोटोज में पिंक कलर के अनारकली पहने नजर आ रही हैं। जिसमे वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। ये  फोटोज देखकर यह कहना कतई गलत नहीं होगा की हिना खान फैशन के मामले में अब एक युथ आइकॉन बन गई हैं।

Pic Credit: Instagram

वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल हिना हर एक स्टाइल को बखूबी कैरी करती हैं और फैंस को हर इवेंट के लिए अलग अलग ओउत्फिट्स के आइडियाज भी देती हैं। 

Pic Credit: Instagram

इस ग्रीन रंग की मोनोकिनी को ही देख लीजिए। इसमें हिना खान यह सन्देश दे रही हैं की गर्मी के मौसम में बीच पर आप सिर्फ बिकिनी में ही नहीं बल्कि मोनोकिनी में भी हॉट लग सकते हैं। 

Pic Credit: Instagram

हिना खान ने जब से बिग्ग बॉस में भाग लिया था तब से ही इनके नाईट सुइट्स काफी चर्चाओं में रहे हैं। हिना के नाईट सूट सबसे हटकर होते हैं इसी को देख लीजिए हिना खान ने कैसे पीच रंग के बिग शृग को ब्लू टैमी टॉप के साथ कॉम्पलिमेंट किया। 

Pic Credit: Instagram

हिना खान ने जब से बिग्ग बॉस में भाग लिया था तब से ही इनके नाईट सुइट्स काफी चर्चाओं में रहे हैं। हिना के नाईट सूट सबसे हटकर होते हैं इसी को देख लीजिए हिना खान ने कैसे पीच रंग के बिग शृग को ब्लू टैमी टॉप के साथ कॉम्पलिमेंट किया। 

Pic Credit: Instagram

इस डार्क और लाइट ब्लू के कॉम्बिनेशन में हिना बिल्कुल बॉस लेडी वाली वाइब दे रही हैं। इस लुक को आप ऑफिस मीटिंग या फिर ऑफिस में ही ऑफिसियल पार्टीज के लिए कैरी कर सकते हैं 

Pic Credit: Instagram

इस व्हाइट कलर के गाउन को आप किसी बिग इवेंट या पार्टी में आराम से कैरी कर सकते हैं साथ ही हिना खान की तरह एक मेसस्सी बन भी बना सकते हैं और इसको थोड़ा एथनिक लुक देने के लिए इस पर एक सिंपल दुपट्टा भी कैरी कर सकते हैं। 

Pic Credit: Instagram

Friday Film Release: शुक्रवार के दिन फिल्म रिलीज का कांसेप्ट, इस फिल्म से शुरू हुआ था सिलसिला