Image Credit: Google
Author: Sunil Poddar Date: 04/11/2023
Image Credit: Google
महावर्व छठपूजा और उनकी महत्त्व आज देश ही नहीं, विदेशों में भी देखने को मिलती है।
Image Credit: Google
उत्तर भारत के लोग दुनिया के किसी भी कोने में हों,इस त्यौहार पर अपने घर-अपनी (मिट्टी)मातृभूमि को जरूर याद करते हैं।
Image Credit: Google
दुनियां के कोई भी देश में रह रहे लोग इस लोक आस्था के पर्व पर अपने मन के किसी कोने में एक टीस-सी महसूस करते हैं।
Image Credit: Google
सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह एक तरह की अपनी सभ्यता से, अपनी संस्कृति से जुड़ा संस्कार भी है।
Image Credit: Google
प्रकृति से सीधा संबंध रखने वाले इस अनुष्ठान का संबंध हमारी दिनचर्या और हमारे खेत-खलिहान से जुड़ा है. यह ऐसी पूजा है।
Image Credit: Google
जिसमें किसी तरह के मंत्र जाप का, किसी पंडित या शास्त्र का,या किसी तरह के आडंबर का इससे कोई लेना देना नहीं है।
Image Credit: Google
अस्त होने वाले का उदय भी होता है भगवान भास्कर जो जीवन का आधार हैं और ऊर्जा का स्रोत हैं,
Image Credit: Google
इस पूजा में उनकी आराधना की जाती है,किसी भी धर्म-शास्त्र में या सामान्य जीवन में उदीयमान यानी उगते सूर्य की उपासना या पूजा का सर्वाधिक महत्व है।
Image Credit: Google
सबके लिए एक समान हैं छठी मईया इस त्यौहार को मनाने के लिए लोग देश या विदेशो से भी घर पहुंच जाते हैं।
Image Credit: Google
अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता से जुड़ाव का प्रतीक है छठ पूजा,गरीब हो या अमीर,उच्च जाति का हो या निम्न जाति का, बड़ा हो या छोटा, किसी भी धर्म का हो- छठ घाट पर छठी मईया के लिए, गंगा-यमुना नदी के लिए सूर्य देवता के लिए, सभी एक समान हैं, सभी एक साथ मिलकर एक घाट पर पूजा करते हैं.