Author- Afsana  10/03/2024

Credit- Google

तुलसी का पत्ता मुंह में रख कर सोने के हैं अनेक फायदे  

Credit-Google

तुलसी के गुण

तुलसी के पत्तों में एंटी- बैक्टीरियल, एंटी- सेफ्टिक और एंटीऑक्सीडेंट के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को अंदरूनी लाभ पहुंचाने का कार्य करता है।

White Line

Credit-Google

सोते समय करें सेवन

 ये पत्तियां शरीर में दवा का कार्य करती है जिसको रात भर मुंह में रखकर सोने से कई बिमारियों से राहत मिलती है।

White Line

Credit-Google

सिर दर्द से आराम

लोगों को सिर दर्द के कारण रात को सोने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, जिससे आराम पाने के लिए आप तुलसी के पत्तों को मुंह में रख कर सो जाएँ इससे आप को राहत मिलेगा।

White Line

Credit-Google

शुगर कंट्रोल

 निरंतर रात के समय तुलसी के इस तरह उपयोग से आप बढ़ते शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

तनाव दूर

तुलसी में एडाप्टोजेन के तत्व भी शामिल होते हैं जिससे स्ट्रेस को कम किया जा सकता है, इसलिए आप इसे रात भर मुंह में रख कर सोएं।

White Line

Credit-Google

जुकाम से राहत

तुलसी के पत्तों की चाय पीने के अलावा इसको रात भर मुंह में रखने से भी सर्दी-जुकाम से आराम मिलता है।

White Line

Credit-Google

पाचन

जिन लोगों को पेट में गैस बनती है या एसिडिटी की परेशानी रहती है तो उन लोगों के लिए भी तुलसी का इस तरह उपयोग किसी वरदान से कम नहीं है।

White Line

Credit-Google

इम्यूनिटी पावर

बॉडी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आप रात के सोते समय तुलसी को मुंह में रख कर सो सकते हैं।

White Line