करवाचौथ की सिल्क साड़ी  के लिए बेस्ट हैं ये 10 ब्लाउज डिजाइन्स

Credit- Google

Author: Anjali Wala  Date- 30/10/2023

Credit- Google

सिल्क साड़ी को ग्लैमरस लुक देना है तो इस तरह स्ट्रैप स्लीवलेस ब्लाउज परफेक्ट लुक देता है।

स्ट्रैप स्लीवलेस ब्लाउज 

Credit- Google

अगर ग्लैमरस लुक चाहिए तो सिल्क साड़ी के साथ वी नेक प्लंजिंग नेकलाइन जबरदस्त दिखता है।

वी नेक प्लंजिंग नेकलाइन

Credit- Google

सिल्क साड़ी के साथ फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ फुल स्लीव और हाई नेकलाइन वाला ब्लाउज सुपर लुक देता है।

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज 

Credit- Google

डूअल टोन में ब्लाउज बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखता है और बॉर्डर के कलर में ब्लाउज बनवा लें।

डूअल टोन ब्लाउज 

Credit- Google

कोरल हाई नेक एल्बो स्लीव्स सिल्क साड़ी ब्लाउज यह साड़ी की ग्रेस को दोगुना कर देता है।

 हाई नेक एल्बो स्लीव्स

Credit- Google

सिल्क की साड़ी के साथ स्लीवलेस वी नैक सिल्क ब्लाउज का लुक निखर जाता है।

स्लीवलेस वी नैक

Credit- Google

सिल्क साड़ी के साथ बोट नेक सिल्क ब्लाउज लुक को शार्प करने के साथ ही डिफरेंट वाइब भी देता है।

स्लीवलेस वी नैक

Credit- Google

सिल्क साड़ी को अगर डिफरेंट वाइब और लुक देना है, तो स्क्वायर नैक सिल्क साड़ी ब्लाउज अच्छा लगता है।

स्क्वायर नैक सिल्क ब्लाउज 

Credit- Google

पफ स्लीव सिल्क ब्लाउज साड़ी को रॉयल टच मिलता है और यह साड़ी को ड्रामैटिक लुक देना है।

पफ स्लीव सिल्क ब्लाउज 

Credit- Google

साड़ी यदि वर्टिकल लाइंस में है तो स्वीट हार्ट नैक ब्लाउज भी खास दिखता है और अच्छा लगता है।

स्वीट हार्ट नैक ब्लाउज