सर्दी की शादी के लिए बेस्ट है ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

Author: Anjali Wala  Date- 17/11/2023

Credit- Google

Credit- Google

ब्राइडल मेहंदी भर भर हाथ अच्छी लगती है और यह डिजाइन हथेलियां से लेकर कोहनी तक लगाई जाती है।

भरी हुई मेहंदी

Credit- Google

सिंपल और हाथ फूल डिजाइन का मेहंदी पैटर्न देखने में काफी रॉयल लगता है और यह सर्दियों के लिए बेस्ट है।

हाथफुल डिजाइन

Credit- Google

इस तरह मेहंदी हाथों में आगे और पीछे दोनों साइड में हो तो सबकी नज़रें टिक जाएंगे।

मोटिक डिजाइन

Credit- Google

यह मेहंदी डिजाइन सर्दियों के लिए बेस्ट है और ट्रेंड में भी और यह आपको दुल्हन वाली फीलिंग देने के लिए परफेक्ट है।

ट्रेडिशनल दूल्हा दुल्हन डिजाइन

Credit- Google

इस तरह आप सर्दियों में बारीक डिजाईन को ट्राई कर सकती हैं।

बारीक डिजाईन

Credit- Google

इस तरह सिंपल ग्रीड डिजाइन सर्दियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इसमें हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी।

सिंपल ग्रीड डिजाइन

Credit- Google

पर्सनलाइज्ड मेहंदी काफी डिमांड में है जिसमें दूल्हा और दुल्हन के नाम के साथ कई तारीख भी लिखी होती है।

पर्सनलाइज्ड मेहंदी

Credit- Google

श्लोक मेहंदी डिजाइन भी आजकल दुल्हनों को काफी पसंद आ रही है।

श्लोक वाला डिजाइन

Credit- Google

आजकल ब्राइडल लुक के लिए बैक हैंड बेल भी काफी ट्रेंड में है। यह सिंपल और रॉयल फील देता है।

बैक हैंड बेल

Credit- Google

इस तरह से ब्राइडल लुक को आप खास बना सकती हैं और लोगों की निगाहें आप पर होंगी।

क्लासी ब्राइडल मेहंदी