डिलीवरी के बाद लटकते पेट के लिए असरदार हैं ये 10 एक्सरसाइज

Author: Anjali Wala  Date- 15/11/2023

Credit- Google

Credit- Google

इस एक्सरसाइज से तेजी से वजन कम होता है और मसल्स को मजबूती भी मिलती है।

प्लैंक

Credit- Google

यह एक्सरसाइज अप्पर बॉडी को टोंड करने के लिए है। डिलीवरी के बाद इसके जरिए आप वजन को कम कर सकते हैं।

बाइसाइकिल क्रंचेस

Credit- Google

डिलीवरी के बाद आप भी इस एक्सरसाइज से खास पेट और थाईस के हिस्से का फैट घटता है।

स्क्वॉट

Credit- Google

प्रेग्‍नेंसी के बाद लटकते पेट को कम करने वाली सबसे अच्‍छी एक्‍सरसाइज फ्लटर किक्स है।

फ्लटर किक्स एक्‍सरसाइज

Credit- Google

यह प्रेग्‍नेंसी के बाद लटकते पेट को कम करने में मदद करती है।

माउंटेन क्‍लाइंबर

Credit- Google

रीड की हड्डी, कंधा और हाथों को मजबूत बनाने के लिए आप कुंभकासन कर सकते हैं।

कुंभकासन

Credit- Google

शरीर में संतुलन लाने और स्ट्रेच करने के लिए आप गोमुखासन जरूर करें।

गोमुखासन

Credit- Google

डिलिवरी के करीब 6 बाद आप एक्सरसाइज और योग कर सकते हैं।

त्रिकोणासन

Credit- Google

इससे टमी पर जमा चर्बी भी कम होती है, इस योगासन को करने से पेट साफ रहता है।

विपरीतकर्णी आसन