Author- Afsana  1/04/2024

Credit- Freepik

ये 5 प्लांट्स जो आपके घर में लाते हैं नेगेटिव एनर्जी

Credit-Freepik

घर में प्लांट का लगाना

सभी को अपने घरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए प्लांट लगाना बेहद पसंद है, जिससे घर में पोजिटिव एनर्जी आती है, लेकिन कुछ ऐसे भी प्लांट्स हैं जिनको लगाने से घर में नेगेटिव एनर्जी आती है।

White Line

Credit-Freepik

कपास का पौधा

घर में कपास का पौधा लगाने से घर में नेगेटिव एनर्जी आती है।

White Line

Credit-Freepik

आइवी का पौधा 

ये पौधा घर में नेगेटिव एनर्जी के साथ कई प्रकार के नुकसान भी पहुंचाता है, क्योंकि ये प्लांट जहरीला भी होता है।

White Line

Credit-Freepik

कैक्टस का प्लांट 

आप को ये जान कर हैरानी होगी कि आम तौर पर घरों में पाया जाने वाला कैक्टस का प्लांट भी घर में नेगेटिव एनर्जी लाता है।

White Line

Credit-Freepik

इमली का प्लांट 

इमली के पौधे को ना सिर्फ घर में घर के आस-पास के होने से भी नेगेटिव एनर्जी फेलती है, इसलिए इस पौधे को घर में नहीं लगाना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

बोनसाई पौधा 

बोनसाई पौधा बेहद खूबसूरत होता है लेकिन इसे घर में लगाना अच्छा नहीं माना जाता है, ये भी घर में नेगेटिव एनर्जी फैलाने का काम करता है।

White Line

Credit-Freepik

ना करें इन पौधों का उपयोग

घर कि सजावट के लिए इन खास 5 पौधों को गलती से भी ना लगाएँ, जिससे आप अपने घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर रख सकेंगे।

White Line

Credit-Freepik

इन प्लांट्स का करें उपयोग

अगर आप को अपने घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए पौधे लगाने है तो इसके लिए आप इन पौधों को छोड़ कर मनी प्लांट जैसे अन्य प्लांट्स का उपयोग कर सकते हैं।

White Line