Author- Afsana 9/07/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
स्वस्थ सेहत के लिए लिवर का भी स्वस्थ होना बेहद जरूरी है, यदि लिवर में कुछ गड़बड़ी हो जाए या लिवर खराब होने पर उसका कुछ प्रभाव शरीर पर देखने को मिलते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं वो कौन से प्रभाव हैं।
Credit-Freepik
लिवर में किसी भी तरह की समस्या होने पर पेट अचानक फूलने लगता है, अगर आपको भी अपने शरीर पर ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
Credit-Freepik
लिवर में समस्या होने पर आंखों का रंग बदल कर पीला होने लगता है, जिसके साथ ही बार-बार बेहोश होने की समस्या भी हो सकती है।
Credit-Freepik
लिवर खराब होने पर पेट में पानी बढ़ जाने की समस्या भी हो सकती है, इससे आपको पेट भारी महसूस होगा और सोते समय करवट बदने पर भी आपको पेट में पानी होने का एहसास होगा।
Credit-Freepik
रिसर्च के अनुसार लिवर अस्वस्थ होने पर इसका असर दिमाग पर भी पड़ता है, इसके चलते ब्रेन काम करना बंद कर देता है, साथ ही इससे सिर दर्द भी हो सकता है।
Credit-Freepik
लिवर में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के चलते आपको थकान भी महसूस होने लगेगा, साथ ही इसके चलते आपका इम्यूनिटी पावर भी कम हो सकता है।
Credit-Freepik
लिवर के खराब होने या ठीक प्रकार से काम ना करने पर शरीर में भारी कमजोरी की समस्या भी होने लगती है, जिससे आप दिन भर थकान महसूस करेंगे।
Credit-Freepik
अगर आपको अपने शरीर में ये सभी बदलाव नजर आए तो आपको चीनी, नमक, शराब और मैदा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना है।