Author- Afsana  16/04/2024

Credit- Freepik

UPSC में कामयाबी के लिए जरूरी हैं ये 7 टिप्स

Credit-Freepik

जल्द एग्जाम की तैयारी शरू करें

अगर आपको स्पष्ट है कि आपको UPSC क्रेक करनी ही है तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप अपनी एग्जाम की तैयारी समय से पहले शुरू कर दें, इससे आपको पढ़ने का अधिक समय मिलेगा।

White Line

Credit-Freepik

मार्गदर्शन के लिए उचित गुरु ढूंढे

इस एग्जाम की बेहतर तैयारी के साथ बेहतर मार्गदशन की भी जरूरत होती है, जिससे आपको मोटिवेशन के साथ पढ़ाई की सही दिशा मिलेगी और आप अपने एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

White Line

Credit-Freepik

स्पष्ट योजना बनाएं

UPSC एग्जाम क्रेक करने के लिए बेहद जरूरी है कि आप की तैयारी की योजना भी शानदार होनी चाहिए, जिसके फलस्वरूप आप अपनी कामियाबी के और भी नजदीक आजाएंगे ।

White Line

Credit-Freepik

सीमित अध्ययन सामग्री रखें

UPSC एग्जाम की तैयारी के लिए अध्यन सामाग्री का भंडार हर जगह मोजूद है लेकिन आपको तैयारी के लिए सीमित अध्यन सामाग्री का चुनाव करना चाहिए, जिसकी मदद से आप अच्छे से तैयारी कर सके।

White Line

Credit-Freepik

 रिवीजन जरूर करें

 एग्जाम क्रेक करने के लिए जितनी जरूरी इसकी तैयारी करना है उतना ही जरूरी है रिवीजन करना, जिससे आप सभी टोपिक को लंबे समय तक के लिए याद रख सकेंगे ।

White Line

Credit-Freepik

खुद को परखते रहें

तैयारी करने के साथ-साथ खुद को परखना भी बेहद जरूरी है, इसके लिए आप सेल्फ टेस्ट भी लेते रहें।

White Line

Credit-Freepik

प्रेरित के साथ स्वस्थ रहें

UPSC की तैयारी करने के साथ-साथ खुद को प्ररित भी करते रहें जिससे आपके अंदर मंजिल पाने की आग हमेशा कायम रहेगी, इन सभी के साथ खुद को स्वस्थ भी रखें।

White Line

Credit-Freepik

इन बातों का रखें ध्यान

UPSC क्रेक करने के लिए आपको हमेशा खुद को पॉज़िटिव रखना होगा, तैयारी करने के दौरान अपने स्वास्थ का भी ध्यान रखना जरूरी है।

White Line