Author- Afsana 21/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
लिवर सिरोसिस के शरुआती स्टेज में व्यक्ति खुद को बेहद थका हुआ महसूस करता है ।
Credit-Freepik
पैरों में सूजन आना भी इस समस्या का प्राथमिक स्टेज है, इसके चलते आप को चलने में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है।
Credit-Freepik
लिवर सिरोसिस होने पर अचानक शरीर का वजन तेजी से घटने लगता है।
Credit-Freepik
इस बीमारी के चलते शररे के किसी भी हिस्से में अचानक घाव हो जाता है जिसे ठीक होने में काफी समय लगता है।
Credit-Freepik
शुरूआत में शरीर में बेहद खुजली का भी एहसास होता है, जो कि इस बीमारी की ओर इशारा करती है ।
Credit-Freepik
लिवर सिरोसिस होने पर आँखों के साथ त्वचा भी पीली होने लगती है ।
Credit-Freepik
इस गंभीर समस्याओं के चलते शरीर पर हल्की चोट लगने पर भी अधिक खून निकलता है।
Credit-Freepik
लिवर संबंधिक इस बीमारी के स्टार्टिंग में मनुष्य को भूख का एहसास नहीं होता है और ना ही कुछ भी खाने की इच्छा होती।
Credit-Freepik
इन सभी समस्याओं के साथ लिवर सिरोसिस में जी भी मचलता है, जो कि स्वास्थ के लिए अच्छा संकेत नहीं है ।
Credit-Freepik
यदि पुरुषों में लिवर सिरोसिस होता है तो उनमें स्तन का बढ़ना भी एक बड़ी निशानीयों में से एक है ।