Author- Afsana  21/03/2024

Credit- Freepik

लिवर सिरोसिस के ये हैं 10 शुरुआती लक्षण

Credit-Freepik

थकावट होना

लिवर सिरोसिस के शरुआती स्टेज में व्यक्ति खुद को बेहद थका हुआ महसूस करता है

White Line

Credit-Freepik

पैरों में सूजन

पैरों में सूजन आना भी इस समस्या का प्राथमिक स्टेज है, इसके चलते आप को चलने में भी बाधा   उत्पन्न हो सकती है।

White Line

Credit-Freepik

वजन कम होना

लिवर सिरोसिस होने पर अचानक शरीर का वजन तेजी से घटने लगता है।

White Line

Credit-Freepik

घाव का होना

इस बीमारी के चलते शररे के किसी भी हिस्से में अचानक घाव हो जाता है जिसे ठीक होने में काफी समय लगता है।

White Line

Credit-Freepik

खुजली होना

शुरूआत में शरीर में बेहद खुजली का भी एहसास होता है, जो कि इस बीमारी की ओर  इशारा करती है ।

White Line

Credit-Freepik

आँखों का पीला पड़ना

लिवर सिरोसिस होने पर आँखों के साथ त्वचा भी पीली होने लगती है ।

White Line

Credit-Freepik

अधिक खून का निकलना

इस गंभीर समस्याओं के चलते शरीर पर हल्की चोट लगने पर भी अधिक खून निकलता है।

White Line

Credit-Freepik

भूख कम लगना

लिवर संबंधिक इस बीमारी के स्टार्टिंग में मनुष्य को भूख का एहसास नहीं होता है और ना ही कुछ भी खाने की इच्छा होती।

White Line

Credit-Freepik

जी मचलाना

इन सभी समस्याओं के साथ लिवर सिरोसिस में जी भी मचलता है, जो कि स्वास्थ के लिए अच्छा संकेत नहीं है ।

White Line

Credit-Freepik

पुरुषों में स्तन का बढ़ना

यदि पुरुषों में लिवर सिरोसिस होता है तो उनमें स्तन का बढ़ना भी एक बड़ी निशानीयों में से एक है ।

White Line