Author- Afsana  1/04/2024

Credit- Freepik

चेहरे पर देसी घी लगाने के ये हैं अद्भुत लाभ

Credit-Freepik

झुर्रियों से मुक्ति

रोज चेहरे पर देसी घी लगाने के अनेक फायदे हैं, जिनमें से एक ये भी कि इससे चेहरे की झुर्रियों में कमी आती है ।

White Line

Credit-Freepik

स्किन ड्राईनेस से राहत

देसी घी स्किन पर रोज रात को लगाने से स्किन की ड्राईनेस भी खत्म होती है

White Line

Credit-Freepik

होठों की सॉफ्ट

चेहरे पर घी लगाने से स्किन के साथ लिप्स पर भी सॉफ्ट बनी रहती है।

White Line

Credit-Freepik

स्किन रिपेयर करता है

फेस की डलनेस को देसी घी अंदर से खत्म करने का कार्य करती है, जिससे फेस पर नेचुरली निखार आता है।

White Line

Credit-Freepik

ग्लोइंग स्किन

चेहरे को शाइनिंग और ग्लोइंग बनाने के लिए भी नियमित रूप से देसी घी का उपयोग किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

चेहरे से दाग-धब्बे हटना

अगर आप के चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो आप इस देसी नुस्खे से अपने घर में ही इसे ठीक कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर

रोज देसी घी स्किन पर लगाने से चेहरे के खून का दौरान सुचारू रूप से कार्य करता है, जिससे स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को हल किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

इस समय लगाएं

चेहरे पर घी लगाने का उचित समय रात का माना जाता है, जिसे आप हाथों पर ले कर अच्छे से मेश कर के फिर फेस पर अप्लाई करें।

White Line