मेकअप रिमूव करने में किचन के ये चीज आ सकते हैं काम

Credit- Google Images

Author-  Anjali Wala 10/03/2024

 नेचुरल चीजों का इस्‍तेमाल

मेकअप रिमूवर पर पैसा खर्च करने की बजाय आप किचन में मौजूद नेचुरल चीजों का इस्‍तेमाल करके खुद के लिए बनाएं।   

White Line

Credit- Google Images

बेकिंग सोडे का मिक्चर 

आपने मेकअप की चाहे कितनी भी लेयर्स लगा रखी हों, बेकिंग सोडे का मिक्चर आसानी से इसे छुड़ा देगा। 

White Line

Credit- Google Images

बादाम का तेल 

एक बड़े चम्मच दूध में बादाम के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और कॉटन बॉल से अपने चेहरे पर लगाएं। 

White Line

Credit- Google Images

दही 

दही भी मेकअप क्लिन करने में आपकी मदद कर सकता है। ये स्किन को मॉइश्चराइज करता है। 

White Line

Credit- Google Images

 दूध

मेकअप हटाने के लिए दूध में डूबी कॉटन बॉल से अपनी आंखों को पोंछ लें और फिर अपने चेहरे को साफ कर लें। 

White Line

Credit- Google Images

 नारियल तेल 

वाटरप्रूफ मेकअप को हटाने के लिए आप कॉटन में थोड़ी मात्रा में नारियल तेल को लेकर चेहरे को साफ कर सकती हैं। 

White Line

Credit- Google Images

खीरे का रस 

ताज़ा और ठंडा, ऑयली त्वचा के लिए एकदम सही, खीरे का रस मेकअप को हटाने और डल त्वचा को ब्राइट करने में मदद करेगा। 

White Line

Credit- Google Images

शहद

शहद त्वचा मेकअप रिमूवर शक्तिशाली है, इससे त्‍वचा कोमल बन जाती है।  

White Line

Credit- Google Images

शहद

शहद त्वचा मेकअप रिमूवर शक्तिशाली है, इससे त्‍वचा कोमल बन जाती है।  

White Line

Credit- Google Images