Pic Credit: Google Images

वास्तु दोष दूर करते हैं तुलसी के ये अचूक उपाय

Pic Credit: Google Images

तुलसी ही एक ऐसा पौधा है जो आपके स्वास्थ के साथ-साथ आपके वास्तु दोष को भी ठीक कर देता है।

Pic Credit: Google Images

तुलसी के पौधे की जड़ को चांदी के लॉकेट में डालकर अपने गले में धारण करने से नवग्रह दोष दूर होते हैं।

Pic Credit: Google Images

गुरुवार को तुलसी के पौधे को पीले कपड़े में बांधकर ऑफिस की टेबल पर रखने से, आपके प्रमोशन के योग बनते हैं।

Pic Credit: Google Images

तुलसी के जड़ की मिट्टी को रोजाना माथे पर लगाने से व्यक्ति की आकर्षण शक्ति बढ़ती है और मन भी शांत रहता है।

Pic Credit: Google Images

गुरुवार, एकादशी या किसी भी शुभ दिन पर तुलसी की पूजा कर और उसके पत्ते को अपने पर्स या तिजोरी में रखने से कम समय में ही धन लाभ के योग बनने लगते है।

Pic Credit: Google Images

तुलसी के 7 पत्ते और कालिमिर्च को लेकर नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति के ऊपर 21 बार वारने और उसे नदी में बहाने से व्यक्ति हर तरह की बुरी दृष्टि से बचा रहता है।

Pic Credit: Google Images

रोजाना तुलसी के पौधे को जल चढ़ाना और शाम के समय दीपक जलाने से दुर्भाग्य दूर भागता है और मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों ही प्रसन्न होते हैं ।

Pic Credit: Google Images

Dream In Sawan: सावन में अगर सपने में दिख जाएं ये चीजें, तो मिलती हैं अपार खुशियां और धन