महिलाएं प्राइवेट पार्ट की सफाई का ऐसे रखें  ध्यान

Author : Anshika Shukla Date : 26-12-2023

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

सेंसिटिव पार्ट

महिलाओं  का वेजाइनल पार्ट शरीर का सबसे सेंसिटिव पार्ट होता है, इसलिए इसका ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

प्राइवेट पार्ट की सफ़ाई

वेजाइना की सही तरह से सफ़ाई ना करने से कई बीमारियों हो सकती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सफ़ाई करते वक़्त ध्यान

शरीर के सबसे सेंसिटिव पार्ट की सफ़ाई करते वक़्त महिलाओं को कई बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

साबुन ना करें इस्तेमाल

अपने प्राइवेट पार्ट पर कभी नहीं साबुन इस्तेमाल ना करें या अन्य केमिकल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

गुनगुना पानी इस्तेमाल करें

महिलाओं को वेजाइना की सफ़ाई ज़्यादा ठंडे या गर्म पानी से नहीं बल्कि गुनगुने पानी से करनी चाहिए।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अंडरगरमेंट्स

अगर आपके प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है तो ढीला अंडरवियर पहनना शुरू कर दें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अच्छे से पोंछें

प्राइवेट पार्ट की सफ़ाई के बाद उसे अच्छे से पोंछ में। प्राइवेट पार्ट पूरी तरह से सूख जाने के बाद ही कपड़े पहनें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पीरियड्स में ख़ास ध्यान

पीरियड्स के दौरान आपको प्राइवेट पार्ट का ख़ास ध्यान रखना चाहिए। 6-6 घंटे के अंदर पैड बदलें। लम्बें समय तक पैड इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया पनप सकते हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कुचला खाने के अनगिनत फायदे

सफ़ेद लाइन