मंदिर से आने के बाद भूलकर भी ना करें ये गलतियां

Author : Anshika Shukla Date : 11-02-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

हिन्दू धर्म

हिन्दू धर्म में पूजा पाठ का बहुत महत्व है , माना जाता है पूजा पाठ करने से आपके जीवन में सुख समृद्धि आती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

मंदिर जाना

पूजा पाठ करने के लिए लोग मंदिर जाते हैं और अपने आराध्य का आशीर्वाद लेते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

हो जाती है गलती

कई बारे मंदिर से लौटते वक़्त आपसे कुछ गलतियां हो जाती हैं जिनका आपको विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

खाली लोटा

मंदिर से लौटने के बाद कभी भी अपने घर में खाली लोटा ना लेकर प्रवेश करें।  ऐसा करने से बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

शिवलिंग को जल

शिवलिंग को जल अर्पित करने के बाद लोटे को थोड़ी देर वहीँ छोड़ दें, उसे तुरंत उठाकर वापस ना लौटें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

भरा हुआ जल

मंदिर से लौटते वक़्त लोटे में जल भरकर लेकर आए , ऐसा माना जाता है ऐसा करने से घर में सुख, समृद्धि और शान्ति आती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

प्रसाद 

कभी भी मंदिर से वापस आते हुए प्रसाद को रास्ते में नहीं खाना चाहिए। इससे आपकी पूजा अधूरी मानी जाती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बांटकर खाएं

मान्यता के अनुसार मंदिर से मिले प्रसाद को अपने घर के प्रसाद में मिलाकर पूरे परिवार को बांटकर एक साथ ग्रहण करना चाहिए।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

आरती में इस चीज़ को डालने के हैं अनेकों फायदे

सफ़ेद लाइन