Author- Afsana  18/02/2024

Credit- Google

बे-नूर चेहरे की रंगत ऐसे निखार देगा बबूल की छाल

Credit-Google

औषधि से भरपूर

 कई पेड़ पौधे हैं जो ओषधि की तरह काम करते हैं और जिनकी मदद से कई बिमारियों का भी इलाज किया जाता है, इसी तरह एक पेड़ है जिसकी छाल चेहरे को लाभ पहुंचाती है।

White Line

Credit-Google

बबूल का पेड़

 बबुल का पेड़ भी एक ओषधि के रूप में कार्य करता है, ये भले ही कांटेदार होता है लेकिन ये स्किन के लिए उतना ही लाभकारी होता है।

White Line

Credit-Google

पिंपल्स से बचाव

बबूल के पेड़ की छाल का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाने से चेहरे के सारे पिंपल्स को ख़त्म किया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

इंफेक्शन से बचाव

ये बबूल की छाल का पेस्ट चेहरे के इन्फेक्शन को भी ठीक करने में मदद करता है।

White Line

Credit-Google

चमचमाते दांत

 चेहरे की सुंदरता सफेद मोती जैसे दाँतों से भी खूब बढ़ती है, इस लिए इस पेड़ की छाल बना कर आप दाँतों पर भी अप्लाई कर सकते हैं, जिससे आप के दांत भी चमक जाएंगे।

White Line

Credit-Google

अन्नय लाभ 

ये छाल सिर्फ चेहरे की सुंदरता ही नहीं बल्कि शरीर की कई बिमारियों को भी हल करने में मदद करता है जैसे कि, इसके उपयोग से घुटनों की सूजन और दर्द को भी खत्म किया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

इस्तेमाल का सही तरीका

बबूल की छाल का आप घर में ही पेस्ट बना कर लगा सकते हैं साथ ही आप इसका काढ़ा बना कर सेवन कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

सुझाव

 यदि आप इस छाल का सेवन करते हैं तो ध्यान रखे कि आप पहले किसी एक्सपर्ट की राय लें।

White Line