Author- DNP Desk  15/1/2024 

Credit-Google

राम मंदिर में ऐसे होगी रामलल्ला की पूजा, जाने पूरा रूटीन

Credit-Google

राम मंदिर

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है। 

White Line

Credit-Google

तैयारियां जारी

यहीं आपको बता चलें कि, मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां धूम-धाम से की जा रही हैं।

White Line

Credit-Google

पूजा 

साथ ही आपको यह जानकार काफी हैरानी होगी की मंदिर में भगवान राम की पूजा काफी विधि और विधानों के साथ की जाएगी। 

White Line

Credit-Google

इस परंपरा से होगी पूजा

 राम मंदिर में भगवान जी की पूजा रमनंदी परंपरा से की जाएगी।  

White Line

Credit-Google

अगर बात की जाए इस परंपरा कि, तो आपको बता दें कि अयोध्या में इसे कई सालों से फॉलो किया जा रहा है।   

White Line

क्या है रमनंदी परंपरा

Credit-Google

प्लान है पूरा रुटीन

यहीं मंदिर में भगवान राम जी की पूजा के लिए पूरा एक रुटीन प्लान तैयार किया गया है। 

White Line

Credit-Google

खान-पान का ध्यान 

राम जी की पूजा के लिए रुटीन में सबसे पहले उनके खान-पान का ध्यान रखा जाएगा।  

White Line

Credit-Google

लाल शहद-चंदन का स्नान

यहीं बगवान राम को शाम के समय लाल शहद और चंदन का स्नान कराया जाएगा।  

White Line