Author- Afsana 23/01/2024

Credit- Google

सर्दियों में खांसी कफ की परेशानी को दूर भगाती है ये नेचुरल टी

Credit-Google

कमजोर इम्यूनिटी

 ठंड के मौसम में बॉडी की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है जिस कारण खासी और कफ जैसी परेशानी हो जाती है।

White Line

Credit-Google

नेचुरल टी

ऐसे में आप को अपनी बॉडी का ध्यान रखना चाहिए और इस टी का सेवन करना चाहिए जिससे खासी जुखाम चुटकियों में गायब हो जाता है।

White Line

Credit-Google

लौंग और काली मिर्च

आप को ये हेल्दी टी बनाने के लिए 3 लौंग और 4 से 5 काली मिर्च चाहिए, इन दोनो को अच्छे से पका के चाय बना लें और इसका सेवन करें।

White Line

Credit-Google

शहद 

इस नायब टी को कप में निकाल कर स्वाद के मुताबिक शहद मिक्स करे इससे और जल्दी आराम मिलेगा।

White Line

Credit-Google

अदरक 

अगर आप को जबरदस्त खासी है तो आप चाय को पकाते समय उसमें थोड़ी अदरक भी एड कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

इस समय करें उपयोग

 इस टी को आप दिन में दो बार पी सकते हैं, जिससे जल्द आराम मिलेगा।

White Line

Credit-Google

सुबह पीने के फायदे

 इस टी को अगर आप सुभा के समय पीते हैं तो इससे आप का शरीर पूरे दिन चुस्त दुरुस्त भी रहता है।

White Line

Credit-Google

चाय में दूध ना करें उपयोग

 इस नेचुरल चाय में आप को गलती से भी दूध का उपयोग नहीं करना है। इससे आप को और अधिक नुकसान हो सकता है।

White Line