Author- Afsana 31/01/2024
Credit- Google
Credit-Google
आज कल सफेद बाल सभी की समस्या बनी हुई है, जिसके लिए सभी अलग-अलग नुस्खों को अजमाते हैं।
Credit-Google
कलोंजी प्याज के काले बीज हैं जिसकों सर्दियों में कई तरह से प्रयोग किया जाता है, इससे कई हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाता है।
Credit-Google
कलोंजी के बीज का उपयोग बालों को काला करने के लिए भी किया जाता है, तो चलिए इसका उपयोग जानते हैं।
Credit-Google
कलोंजी में मोजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इसे कमजोर होने के साथ-साथ वक्त से पहले सफेद होने से भी बचाता है।
Credit-Google
कलोंजी के तेल को आप घर में बना सकती हैं जिसके लिए आप को नारियल तेल में कलोंजी को 5-10 मिनट पकाना है, ठंडा होने पर उसे छान कर आप अपने बालों को मसाज दें।
Credit-Google
कलोंजी को पीस कर मेहंदी में मिला लें और उसका पेस्ट बालों पर अच्छी तरह लगा लें, इसे आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं
Credit-Google
सफेद बालों को काला करने के लिए आप अपने खान पान में कलोंजी का सेवन कर सकते हैं, इससे आप के बालों को अंद्रोनी काला रंग मिलेगा।
Credit-Google
कलोंजी में एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड्स पाया जाता है जो बालों को मजबूत और काला करने में भी मदद करता है।