Author- Afsana 11/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
भारत में कुल 29 राज्ये हैं सभी अपनी आग-अलग खूबियों से जानि जाती हैं, कहीं का खाना फेमस है तो कहीं का लाइफस्टाइल।
Credit-Google
इन सभी राज्यों का अपना-अपना लोकप्रिए डिश भी है जिससे इनकी पहचान की जाती है, लेकिन एक राज्ये ऐसा भी है जिसकी पहचान खान-पान नहीं कुछ और है।
Credit-Google
भारत के 29 राज्ये में से 1 राज्ये वो है जहाँ की पहचान रंग बिरंगी चूड़ियां हैं और राज्ये को चूड़ियों शहर भी कहा जाता है।
Credit-Google
भारतीये महिलाओं के सुहाग की निशानियों में से एक ये चूड़ियां भी हैं, जिसे इसी चूड़ियों के शहर में बनाया जाता है।
Credit-Google
फिरोजाबाद उत्तेर प्रदेश में है जहाँ चूड़ियों को बनाया जाता है, यहीं से सभी मार्किटों में ये चूड़ियां पहुंचाई जाती है।
Credit-Google
इस शहर में लोग सिर्फ चूड़ियों का ही काम करते हैं, जिससे उनकी पहचान की जाती है।
Credit-Google
इस शहर को अनोखा कहने का कारण ये है कि एक लोता देश है जहाँ बड़ी संखिया में लोग सिर्फ चूड़ियां बनाने का ही काम करते हैं।
Credit-Google
यहां से भारत की महिलाओं के हाथों में चूड़ियां खनखनाती हैं, वो शहर आज अपने काम के चलते पूरे देश में मशहूर हो चुका है।