Author- Naaz Parveen 16/01/2024

Credit- Google Images

विंटर्स में बॉडी पैन को दूर करने के कारगर उपाए

Credit-Google Images

बॉडी को गर्म रखें 

अगर आप चाहते हैं कि, आपके शरीर में दर्द न हो तो विंटर में खुदको वूलन के कपड़ों से गर्म रखें।

White Line

Credit-Google Images

हाइड्रेटेड रहें

सर्दियों में हम ज्यादा पानी नहीं पी पाते इसलिए आप खुदको हर्बल टी, कॉफी या जूस से हाइड्रेटेड रख सकते हैं। 

White Line

Credit-Google Images

एक्सरसाइज

दर्दियों में आप शरीर के बढ़ते दर्द से छुटकारा पाने के लिए एक्सरसाइज को अपनी डेली रुटीन में ऐड कर सकते हैं।  

White Line

Credit-Google Images

मालिश 

आप अपने शरीर के दर्द को दूर करने के लिए हलके हाथों से तेल की मालिश भी कर सकते हैं।   

White Line

Credit-Google Images

वार्म बाथ 

अपने शरीर को आराम देने और दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप गर्म पानी से स्नान कर सकते हैं।   

White Line

Credit-Google Images

हेल्दी डाइट

 सर्दियों में बॉडी पैन से दूर रहने के लिए आपका हेल्दी डाइट लेना बेहद ज़रूरी है।    

White Line

Credit-Google Images

पूरी नींद लें

यहीं सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में आपका नींद को पूरा करना भी बेहद ज़रूरी है।   

White Line

Credit-Google Images

एक्टिव रहें 

अगर आप चाहते हैं कि, सर्दियों में आप लो फील न करें तो आपको खुदको एनर्जेटिक और एक्टिव रखना चाहिए।    

White Line