Author- Naaz Parveen 18/05/2024
Credit- Google Images
Credit-Freepik
अक्सर लोग अपने घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मनी प्लांट तो, लगा लेते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि उसका ध्यान कैसे रखना है।
Credit-Freepik
यहीं आज हम आपके लिए कई आसान टिप्स लाए हैं जिन्हें अपना कर आप घर के अंदर लगे मनी प्लांट का ध्यान रख सकते हैं।
Credit-Freepik
घर में मनी प्लांट लगाने से पहले आपको एक अच्छी और खुली जगह चुननी चाहिए जिससे वह आसानी से फैल सकें।
Credit-Freepik
मनी प्लांट के अंदर ज्यादा खाद्द की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन, आपको हर 4 महीने में खाद्द डालनी चाहिए।
Credit-Freepik
मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए उनकी छटाई करना बेहद जरुरी होता है।
Credit-Freepik
छटाई में आपको मनी प्लांट की पिल्ली पत्तियों को ही काटना चाहिए जिससे पूरा पौधा पीला न पड़े।
Credit-Freepik
मनी प्लांट में आपको पौधे के आकार और बर्तन के हिसाब से ही पानी डालना चाहिए। जैसे अगर वह बोतल में है तो, कम पानी अगर वह गमले में है तो ज्यादा पानी डालें।
Credit-Freepik
अगर आप अपने घर को सुंदर बनाने के साथ मनी प्लांट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो, आपको एक उंची जगह पर इसे रखना चाहिए।