Author- Afsana  11/05/2024

Credit- Freepik

लू से बचने के लिए घर से पीकर निकले बेल का शरबत, जाने फायदे

Credit-Freepik

लू से बचाए

बेल एक ठंडा फल माना जाता है, जिसका सेवन कर के गर्मियों के मौसम में भी शरीर को लू की तपिश से बचाया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

वजन तेजी से घटाए

बेल एक हाई फाइबर फल है जो वजन कम करने में खूब मदद करता है।

White Line

Credit-Freepik

इम्यून ताकत को बढ़ाए 

बेल के फल में विटामिन सी के गुण भी भरपूर शामिल होता है, जो बॉडी की इम्यून पावर को बूस्ट करने में मदद करता है।

White Line

Credit-Freepik

हाई ब्लड शुगर कंट्रोल करे

गर्मियों में बेल का जूस पीने से हाई ब्लड शुगर को भी कंट्रोल किया जा सकता है, इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर भी शामिल होता है।

White Line

Credit-Freepik

मूंह के छाले ठीक करे

अक्सर गर्मी के मौसम में पेट की गर्मी के कारण मुंह में छाले हो जाते हैं, जिससे राहत पाने के लिए आप निरंतर बेल का शरबत पी सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

पाचन को लाभ दे 

बेल का शरबत और फल दोनों ही बेहद ठंडे माने जाते हैं जो गर्मी के मौसम में पेट को ठंडा रखने के साथ कई रोगों से भी दूर रखने में मदद करता है।

White Line

Credit-Freepik

खून साफ करे

बेल का शरबत खून को नेचुरल तरीके से साफ करने में मदद करता है, जिसका सेवन रोज किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

बेल शरबत के पौष्टिक गुण

बेल के शरबत में विटामिन सी, प्रोटीन, कैल्शियम,  आयरन, टैनिन,  एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, और फॉस्फोरस के पौष्टिक गुण पाए जाते हैं।

White Line