Author- Afsana 27/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
तुलसी बालों के लिए बेहद फायदेमंद है, इसके इस्तेमाल से बालों की लंबाई घर बैठे बढ़ाई जा सकती है।
Credit-Freepik
तुलसी के हेयर पैक को बनाने के लिए आप मेथी को रात भर पानी में भिगो लें और सुबह उसी मेथी को तुलसी के पत्तों के साथ पीस कर गाढ़ा पेस्ट बना कर बालों पर लगा लें।
Credit-Freepik
हेयर पैक को बालों पर लगाने के 1 घंटे बाद बालों को धो सकते हैं, ऐसा लगातार करने से आप को जल्द लाभ मिलेगा ।
Credit-Freepik
बालों को बढ़ाने के लिए तुलसी के पत्तों को उबाल लें और उसका पानी छानकर निकाल लें, उस पानी में एलोवेरा जेल अच्छे से मिक्स कर के एक घोल तैयार कर लें।
Credit-Freepik
घर में बनाए गए इस घोल को आप कॉटन की मदद से बालों पर लगाएं, ध्यान रहे ये घोल बालों की जड़ों में जरूर पहुंचना चाहिए।
Credit-Freepik
बाल बढ़ाने के लिए आप तुलसी के दूसरे घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आप को तुलसी के पत्तों के साथ शहद और ग्लिसरीन को मिला कर एक पेस्ट बना लेना है।
Credit-Freepik
तुलसी, शहद और ग्लिसरीन से बना ये घोल आप दिन में किसी भी समय लगा सकते हैं, इसको लगाते समय हल्के हाथों से मसाज करें।
Credit-Freepik
बालों पर इन सभी घोल को लगाते समय ध्यान रखें कि इन सभी का रस बालों की जड़ों तक जरूर पहुंचे, तभी आप को बालों की लंबाई में फर्क देखने को मिलेगा।