Author- Afsana  27/03/2024

Credit- Freepik

बालों को लंबा और घना रखने के लिए, तुलसी का ऐसे करे इस्तेमाल

Credit-Freepik

बालों के लिए वरदान है तुलसी

तुलसी बालों के लिए बेहद फायदेमंद है, इसके इस्तेमाल से बालों की लंबाई घर बैठे बढ़ाई जा सकती है

White Line

Credit-Freepik

तुलसी का हेयर पैक

तुलसी के हेयर पैक को बनाने के लिए आप मेथी को रात भर पानी में भिगो लें और सुबह उसी मेथी को तुलसी के पत्तों के साथ पीस कर गाढ़ा पेस्ट बना कर बालों पर लगा लें।

White Line

Credit-Freepik

इतने समय बाद करें वॉश

हेयर पैक को बालों पर लगाने के 1 घंटे बाद बालों को धो सकते हैं, ऐसा लगातार करने से आप को जल्द लाभ मिलेगा ।

White Line

Credit-Freepik

तुलसी और एलोवेरा जेल

बालों को बढ़ाने के लिए तुलसी के पत्तों को उबाल लें और उसका पानी छानकर निकाल लें, उस पानी में एलोवेरा जेल अच्छे से मिक्स कर के एक घोल तैयार कर लें।

White Line

Credit-Freepik

इस तरह लगाएं

घर में बनाए गए इस घोल को आप कॉटन की मदद से बालों पर लगाएं, ध्यान रहे ये घोल बालों की जड़ों में जरूर पहुंचना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

तुलसी, शहद का घोल

बाल बढ़ाने के लिए आप तुलसी के दूसरे घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आप को तुलसी के पत्तों के साथ शहद और ग्लिसरीन को मिला कर एक पेस्ट बना लेना है।

White Line

Credit-Freepik

लगाने का तरीका

 तुलसी, शहद और ग्लिसरीन से बना ये घोल आप दिन में किसी भी समय लगा सकते हैं, इसको लगाते समय हल्के हाथों से मसाज करें।

White Line

Credit-Freepik

ध्यान रखें

बालों पर इन सभी घोल को लगाते समय ध्यान रखें कि इन सभी का रस बालों की जड़ों तक जरूर पहुंचे, तभी आप को बालों की लंबाई में फर्क देखने को मिलेगा।

White Line