Author- Afsana  12/05/2024

Credit- Freepik

फ्रिज में चीज़ें रखना है फ्रेश, सफाई करने से पहले बरतें ये सावधानियां

Credit-Freepik

फ्रिज की सफाई 

आज कल सभी के घरों में फ्रिज होता है, लेकिन कई लोगों को फ्रिज धोने से पहले की सावधानियों के बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

White Line

Credit-Freepik

फ्रिज को करें डीप क्लीन

 फ्रिज में रखी जाने वाली फलों और सब्जियों को फ्रेश रखने के लिए महीने में एक बार फ्रिज को डीप क्लीन जरूर करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

फ्रिज का स्विच करें बंद 

फ्रिज को धोने से पहले उसका स्विच ऑफ करना बेहद जरूरी अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपको करेंट लगने का खतरा बना रहेगा।

White Line

Credit-Freepik

साबुन का इस्तेमाल ना करें

 फ्रिज में खाने पीने के सामान रहते हैं जिससे अगर आप फ्रिज को साबुन से धोते हैं तो उसकी स्मेल जल्दी से नहीं जाती है जिस कारण उसकी स्मेल फ्रिज में रखी  चीजों में जा सकती है।

White Line

Credit-Freepik

व्हाइट विनेगर का करें इस्तेमाल

 फ्रिज के गेट की रबड़ बहुत जल्दी गंदी हो जाती है, जिसे साफ करने के लिए आप व्हाइट विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

बदबू को इस तरह करें गायब

फ्रिज वॉश करने के बाद भी अगर बदबू आ रही है तो इसके लिए फ्रिज में पुदीने के पत्तों को रख दें।

White Line

Credit-Freepik

फ्रिज में रखें सामना को पैक करें

अगर आप फ्रिज को धोने जा रहे हैं तो इससे पहले फ्रिज में रखे सामान को अच्छे से पैक कर के बाहर रखें और धुलाई होते ही उसमें सामान वापस रख सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

हार्श क्लीनर का ना करें उपयोग

हार्श क्लीनर से फ्रिज को क्लीन नहीं करना चाहिए, इससे फ्रिज का सरफेस खराब होने लगता है, साथ ही इसकी स्मेल फ्रिज में रखे खाने में भी जाती है।

White Line