Author- DNP Desk 25/12/2023
Credit-Google Images
Credit-Google Images
चंदन पाउडर एंड हनी का पैक लगाने से आपकी स्किन सॉफ्ट और क्लियर हो जाएगी।
Credit-Google Images
ओलिव आयल और कोका बटर भी सर्दियों में स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। इसका पैक हफ्ते में लगाने से आपका चेहरा खिल उठेगा और ड्राई भी नहीं होगा।
Credit-Google Images
केले और बटर का थिक पेस्ट आपके फेस को सॉफ्ट बनाएगा और सर्दियों में फटने से भी प्रोटेक्ट करेगा।
Credit-Google Images
कॉफी हमारे फेस के लिए काफी अच्छी मानी जाती है लेकिन, अगर आप इसे दूध के साथ मिक्स करके लगाएं तो, ये आपके चेहरे से सभी इम्प्यूरिटीज निकाल देगा।
Credit-Google Images
दही और हनी का पेस्ट 15-20 मिनट तक लगाने से आपकी स्किन काफी ग्लोइंग हो जाएगी।
Credit-Google Images
पपीते और मिल्क का थिक पेस्ट आपके फेस को पूरी तरह साफ करके उसे और शाइनी बना देगा।
Credit-Google Images
अगर आप सर्दियों में रूखी त्वचा से काफी परेशान हो गई हैं तो, आज ही आपको ओटमील एंड हनी का पेस्ट चेहरे पर लगाना चाहिए।
Credit-Google Images
अपने चेहरे पर सदियों में भी निखार लाना चाहती हैं तो, स्ट्रॉबेरी और रोज़ वाटर का पेस्ट लगा सकती हैं।
Credit-Google Images
गाजर हमारी स्किन को हेल्दी बनाता है। अगर आप इसे हनी के साथ मिक्स करके लगाएं तो, आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है।
Credit-Google Images
अपनी स्किन को सर्दियों में सॉफ्ट एंड शाइनी बनाने के लिए आप एवोकाडो एंड हनी का पैक भी अपने फेस पर लगा सकती हैं।
Credit-Google Images