Author- Naaz Parveen 03/05/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
"माना कि अंधेरा घना है, लेकिन दिया जलाना कहां मना है।" PM मोदी के इस कोट में वह युवाओं को कहना चाह रहे हैं कि, मुश्किलें भले ही बड़ी क्यों न हो लेकिन उनसे लड़ना और आगे बढ़ना तो मना नहीं है।
Credit-Google Images
अपने इस कोट में मोदी जी लोगों को समय का मतलब समझाते हुए कहते हैं "केवल परीक्षा में ही नहीं जीवन में भी समय प्रबंधन का महत्त्व अधिक होता है"
Credit-Google Images
"आप जैसा बदलाव चाहते हैं उसे देख सकते हैं, जो बनना चाहते हैं वो बन सकते हैं" इस कोट के मुताबिक मोदी जी का मतलब है अगर हम कुछ ठान लें और उसके लिए मेहनत करें तो हम वह सब हासिल कर सकते हैं।
Credit-Google Images
PM मोदी जी के इस "जीवन में सफल होने के लिए खुदको जान लेना बहुत आवश्यक होता है" कोट के अनुसार वह लोगों को मोटिवेट करते हुए कहना चाह रहे हैं कुछ बनने के लिए हमारी कुशलताओं को जानना बेहद जरूरी होता है।
Credit-Google Images
"बुरे में अच्छा ढूंढो तो कोई बात बने, अच्छे में बुरा ढूंढना तो दुनियां का रिवाज है" मोदी जी के इस कोट के मुताबिक हमें बुरे में बुरा नहीं कुछ अच्छा ढूंढने की कोशिश करनी चाहए, वर्ना अच्छे में तो दुनियां बुरा देखती है।
Credit-Google Images
"एक समाज, एक सपना। एक संकल्प एक मंजिल। इस दिशा में आगे बढ़ें।" इसमें मोदी जी कहते हैं अगर हमारा एक समाज है तो उसके लिए हमें वही सपना देखना चाहिए जो हम अपने लिए देखते हैं।
Credit-Google Images
"जनशक्ति सरकार की ताकत से बड़ी है" और यहीं इसमें मोदी जी कहते हैं जनता की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं होती वह चाहे तो पूरी सरकार हिला सकती हैं।
Credit-Google Images
सभी को सपने देखने का अधिकार है पर हमें अपने सपनों को संकल्प का रूप देना होगा। अपने 'आईडिया' को बेकार न जाने दें। इसमें PM कहना चाह रहे हैं सभी को सपने देखने का पूरा अधिकार है लेकिन, हमें उन्हें सिर्फ देखना ही नहीं उन्हें जीना चाहिए।
Credit-Google Images
मार्क्स और मार्कशीट का एक सीमित उपयोग है। जीवन में आपको ज्ञान काम आने वाला है, स्किल काम आने वाली है, आत्मविश्वास काम आने वाला है, संकल्पशक्ति काम आने वाली है। इसमें वह कह रहे हैं हमारे जीवन में मार्क्स या मार्कशीट नहीं हमारी स्किल्स आगे लेकर जाएंगी।
Credit-Google Images
हम परीक्षा को जीवन-मरण का सवाल बना लेते हैं, जब्कि परीक्षा केवल आपके साल भर की पढ़ाई की है। ये आपके जीवन की कसौटी नहीं है। इस कोट में वह कह रहे हैं कि,एग्जाम और उसका रिजल्ट हमारे फ्यूचर को डिसाइड नहीं करता बल्कि वह तो हमारी क्षमताएं करती हैं।
Credit-Google Images