Author- Gaurav 17/12/2023
Image Credit- Google
Credit-Google Images
टाटा की ये तेज रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक कार 8.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
Credit-Google Images
इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को 56 मिनट में फुल चार्च किया जा सकता है और ये 465 किमी का रेंजे देने में सक्षम है। इसकी कीमत (एक्स-शोरूम) 14.74 लाख रुपये से शुरू है।
Credit-Google Images
Hyundai की 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वाली ये कार 8.1 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Credit-Google Images
Hyundai की इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसणिशन देखने को मिलता है। इसकी कीमत (एक्स-शोरुम) 1096500 रुपये से शुरू है।
Credit-Google Images
शानदार लुक के साथ आने वाले स्कोडॉ के इस मॉडल में 8.8 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता होती है।
Credit-Google Images
स्कोडॉ के 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोस इंजन वाले इस मॉडल में 148 बीएचपी का पावर जनरेट होता है। इसकी कीमत (एक्स-शोरुम) 15.05 लाख रुपये से शुरू है।
Credit-Google Images
Volkswagen का ये मॉडल 8,8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
Credit-Google Images
Volkswagen के इस कार में 999cc क्षमता वाला इंजन पाया जाता है। माइलेज की बात करें तो ये कार 20.08 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इसकी कीमत (एक्स-शोरुम) 1147900 रुपये से शुरू है।
Credit-Google Images
महिन्द्रा का ये नया इलेक्ट्रिक XUV मॉडल रफ्तार के मामले में टॉप कारों में से एक है। ये इलेक्ट्रिक XUV कार 8.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखता है।
Credit-Google Images
ये इलेक्ट्रिक कार फीचर के मामले में nexon.ev को टक्कर दे सकती है। इसके दो वेरिएंट ऑटो बाजार में उपलब्ध हैं। इसकी कीमत (एक्स-शोरुम) 15.99 लाख रुपये से शुरू है। बता दें कि महिन्द्रा का ये इलेक्ट्रिक कार मॉडल 34.5kWh व 39.4 kWh बैटरी के साथ आता है जो कि क्रमशः 375 किमी व 456 किमी का रेंज दे सकता है।