नए साल पर लें ये रेजोल्यूशन

Author : Anshika Shukla Date : 21-12-2023

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

कसरत करें

नए साल पर अपनी सेहत को अच्छा रखने का रेजोल्यूशन ज़रूर लें। अपने आप से वादा करें कि आप कसरत करेंगे, अच्छा खाना खाएँगे और अपनी हेल्थ का ध्यान रखेंगे।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बुरी आदतें छोड़े

आप नए साल से नए शुरुआत करने के साथ साथ अपनी बुरी आदतों को छोड़ सकते हैं। अगर आप धूम्रपान, या शराब का सेवन करते हैं तो नए साल पर उसे छोड़ सकते हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

नई हॉबी अपनाएँ

अगर आप अपनी रोज़मरा की ज़िंदगी से तंग आ हुए हैं तो आप कोई नई हॉबी अपना सकते हैं। नए काम करने से अपको अच्छा लगेगा।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

परिवार के साथ वक़्त बिताए

अपने काम के चक्कर में लोग अपने परिवार को वक़्त नहीं दे पाते। लेकिन नए साल पर परिवार के साथ वक़्त बिताने का रेजोल्यूशन ले सकते हैं। परिवार ke साथ वक़्त बिताने से आप अपनी सारी परेशानियाँ भूल जाते हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

वित्तीय प्लानिंग

अगर आप बहुत खर्चीले हैं, तो साल से ही आप अपनी वित्तीय प्लानिंग करना शुरू कर दें। इससे आपका पैसा सही जगह पर इस्तेमाल होगा और आप अच्छी सेविंग कर पाएँगे।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

संगठित बने

कुछ लोग बहुत ज़्यादा मेसी होते हैं। तो न्यू ईयर पर वह संगठित होने या ऑर्गनाइज्ड बनने का रेजोल्यूशन के सकते हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ट्रैवल करें

इस भागती दौड़ती ज़िंदगी में कुछ समय आपको अपने लिए भी निकालना चाहिए। तो इस नए साल पर नई शुरुआत करते हुए आप ट्रैवल करने के लिए वक़्त निकलें। इससे आपके मनन को बहुत ख़ुशी मिलेगी।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पढ़ना शुरू करें

साल 2024 के न्यू ईयर रेजोल्यूशन के तौर पर आप अच्छी किताबें, कोई साहित्य या अपने पसंदीदा लेखक की ख़िताब पढ़ना शुरू कर सकते हैं। पढ़ने से हमारा दिमाग़ तेज होता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सर्दियों में पहने ये क्लासी बूट्स

सफ़ेद लाइन