Author: Afsana Date:  26/12/2023 

Credit-Google

इन देसी नुस्खों से फटी ऐड़ी का करें जड़ से इलाज

सर्दियों में फटी ऐड़ी की समस्या सभी को होती है तो चलिए आज हम आप को इसका घरेलू इलाज बताते हैं।

Credit-Google

फटी ऐड़ी का इलाज

White Line

एलोवेरा जेल

Credit-Google

फटी एड़ियों के लिए एलोवेरा बेस्ट है इससे आप की ऐड़ी स्मूथ रहेगी। रात भर इसे लगा कर छोड़ दें।

White Line

ऑलिव ऑइल

Credit-Google

 ऑलिव ऑइल से अपनी फटी ऐड़ी को 10 मिंट मसाज दे कर कपडा बांध लें इससे ऐड़ी की त्वचा जल्द रिकवर करेगी।

White Line

शिया बटर

 बटर फटे हुए हिस्से को जोड़ने के लिए सबसे बेहतरीन रेमिडी है, इसे 3-4 दिन रात में लगा कर सोएं।

Credit-Google

White Line

ग्लिसरीन और गुलाब जल

Credit-Google

 ठंडे मौसम में ग्लिसरीन बॉडी के लिए बेहतर होता है इसे गुलाबजल में मिला कर ऐड़ी पर लगाने से फटी ऐड़ी में आराम मिलता है।

White Line

फुट मास्क

 फुट मास्क लगाने से आप की फटी एड़ियों को सॉफ्टनेस मिलती है, साथ ही आप का पैर जल्द रिकवर करता है।

Credit-Google

White Line

नारियल तेल

Credit-Google

नारियल तेल को ऐड़ी में लगा कर जुराब पहन लें और रात भर छोड़ दें इससे आप को रात भर में सुधार देखने को मिलेगा।

White Line

मलाई

फटी एडियों के लिए मलाई लाभ दायक होती है इसकी परत को अच्छे से ऐडियों पर जाएं।

Credit-Google

White Line