Author: Aarohi Date: 28/11/2023

Credit-Google Images 

इन 10 ब्लाउज डिजाइन्स को देख बोलेंगे माशा अल्ला

Credit-Google Images 

अगर आप पार्टी में बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो फुल स्लीव के साथ ये लेयर वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं।

लेयर ब्लाउज

Credit-Google Images 

अगर आप अपने आपको पतले के साथ स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं।

बनारसी ब्लाउज

Credit-Google Images 

अगर आपको सिल्क या फिर बनारसी साड़ी पहनने का शौक है तो बैक पर ये डिजाइन काफी जचेगा।

सिल्क साड़ी का ब्लाउज

Credit-Google Images 

अगर आप ट्रांसपेरेंट या फिर नेट की साड़ी पहन रही हैं तो फ्रंट को खास लुक देने के लिए ये ब्लाउज बनवा सकती हैं।

फ्रंट डिजाइन

Credit-Google Images 

अगर आपके पास बॉर्डर वाली साड़ी है तो इस तरह से बैक पर डिजाइन करवा सकती हैं।

बॉर्डर वाला ब्लाउज

Credit-Google Images 

अगर आप अपनी सिंपल साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं तो सिंपल बैक डीप ब्लाउज बना सकती हैं।

सिंपल बैक डीप ब्लाउज

Credit-Google Images 

डीपनेक पसंद करने वाली लड़कियों के लिए ये एकदम परफेक्ट

डीपनेक  ब्लाउज

Credit-Google Images 

अगर आपकी साड़ी हैवी है तो आप इस तरह का बेहद खास ब्लाउज बनवा सकती हैं।

बैक वर्क

Credit-Google Images 

वी शेप वाला ये ब्लाउज डिजाइन पतली लड़कियों की खूबसूरती बढ़ा देगा।

वी शेप डिजाइन ब्लाउज

Credit-Google Images 

अगर आपको बैकलेस ब्लाउज काफी पसंद हैं तो आपके लिए ये ब्लाउज अच्छा विकल्प साबित होगा।

बैकलेस