Author- Afsana 7/03/2024
Credit- Google
Credit-Google
कई लोग अपने काले होठों से परेशान रहते हैं जिसके लिए, कई तरह के प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं, तो चलिए आज हम आप को बताते हैं कि काले होठों को नैचुरली कैसे पिंक किया जा सकता है।
Credit-Google
होठों का काला पन हटाने के लिए कुछ असरदार चीजों का इस्तेमाल करना जरूरी है जिसमें ये सभी चीजे शामिल हैं।
Credit-Google
रात को सोते समय हल्दी के साथ मलाई का पेस्ट बना कर लगाने से रात भर में काले होठ से छुट्टी पाई जा सकती है।
Credit-Google
खीरे में विटामिन ए और सी शामिल होता है जिसका जूस निकाल कर उसको होठों पर लगा कर तकरीबन 30 मिनिट तक लगाए रखें उसके बाद होठों को धो लें, इससे आप के काले होठों की पिगमेंटेशन को दूर किया जा सकता है।
Credit-Google
नारियल का तिल होठों पर लगाने से होठं पर सूरज की धूल का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता जिससे लिप्स का नेचुरल रंग बना रहता है।
Credit-Google
चुकंदर का जूस निकाल कर उसमें चीनी मिला कर घोल तैयार कर लें और उसे होठों पर लगाने से काले होठों से छुटकारा पाया जा सकता है।
Credit-Google
काले होठों को गुलाबी करने के लिए एक चम्मच चीनी में एक चम्मच नींबू का रस बना कर अच्छे से घोल बना लें और उससे लिप्स पर मसाज करने से होठों का काला रंग साफ किया जा सकता है।
Credit-Google
होठों के काले होने का अर्थ लिप्स पर पिगमेंटेशन होना है, जिससे सुंदर होंठ भी काले दिखाई देने लगते हैं, इसके लिए आप इन सभी तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।