Author- Afsana 1/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
खासते समय कई लोगों को यूरिन निकलने की शिकायत होती है, जिसकी वजह यूरिन इन्फेक्शन, मोनिपोज या कब्ज है। इस समस्या से राहत पाने के लिए इन उपायों को अपनाया जा कसता है।
Credit-Freepik
जिन लोगों को खासते हुए यूरिन निकलने की शिकायत होती है उन लोगों को रोज सबह खजूर का सेवन करना चाहिए।
Credit-Freepik
इस समस्या से राहत पाने के लिए मोथ बीन्स को रात भर भिगा दें और सबह इसे उबाल कर इसका सेवना करें इससे यूरिन निकलने की परेशानी में आराम मिलेगा।
Credit-Freepik
यूरिन की समस्या से राहत पाने के लिए आप को अपने भोजन में घी का अधिक उपयोग करना होगा।
Credit-Freepik
इस एक एक्सरसाइज को करने से पोल्विक ऐरिया में खून का दौरान ठीक तरह से होता है साथ ही इसका सकारात्मक प्रभाव मसल्स पर भी पड़ता है।
Credit-Freepik
ताड़ासन को रोज नियमित रूप से करने से यूरिन निकलने की समस्या को दूर किया जा सकता है।
Credit-Freepik
रस्सा कूदने के एक्सरसाइज से भी इस गंभीर समस्या में कमी आती ह, इस खास एक्सरसाइज को आप रोज सबह के समय करें।
Credit-Freepik
खासते हुए यूरिन निकलने की समस्या अधिकतर महिलाओं में पाई जाती है, जिसको हल करने के लिए जरूरी है कि वह अपना वजन ना बढ़ने दें।