Author- Naaz Parveen 20/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल भी ओरों की तरह लंबे व घने हो लेकिन, यह सपना उनके झड़ते बालों के कारण कभी पूरा ही नहीं हो पाता।
Credit-Freepik
बढ़ते गंजेपन का करण और कुछ नहीं अपने बालों की देख भाल न करना, उनपर कैमिकल या हीट का ज्यादा इस्तेमाल करना ही है।
Credit-Freepik
इस झड़ते बालों की समस्या से आपको अपने जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Credit-Freepik
यहीं इस दिक्कत से राहत पाने के लिए आज हम आपके लिए एक बेहतरीन उपाय लाए हैं।
Credit-Freepik
अपने बालों को मजबूती देने और उसे झड़ने से रोकने के लिए आपको पपीते के पत्तों की जरुरत पड़ेगी।
Credit-Freepik
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इन पत्तों को अच्छी तरह धो कर मिक्सर में पीस लेना चाहिए।
Credit-Freepik
इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आपको रोज पपीते के पत्तों से बने रस का मसाज करना चाहिए।
Credit-Freepik
इस रस का इस्तेमाल आपको कम से कम 15-20 दिन तक लगातार करना चाहए।