Author- Afsana 22/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
शिमला में आप अपनी फैमिली संग इस बार होली की लॉन्ग वीकेंड पर जा सकते हैं, यहाँ पर आप को खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा।
Credit-Freepik
हिमाचल प्रदेश राज्य के काँगड़ा जिले में स्थित पालमपुर जैसी सुंदर जगह भी आप के लॉन्ग वीकेंड के लिए बेस्ट है।
Credit-Freepik
कुल्लू-मनाली की सुंदर वादियों के बीच भी आप होली के वीकेंड को खूब एंजॉय कर सकते हैं।
Credit-Freepik
डलहौजी की प्रकृति आप का दिल जीत लेगी, यहाँ आप अपने दोस्तों या फैमिली संग भी अपनी छुट्टियों को एंजॉय कर सकते हैं।
Credit-Freepik
हिमाचल प्रदेश में स्थित सोलंग घाटी बेहद खूबसूरत है ये जगह आप की होली छुट्टियों के लिए पर्फेक्ट है ।
Credit-Freepik
कुफरी हिमाचल प्रदेश की बेहद बर्फीली जगहों में से एक है, यहां की पहाड़ी देख आप का मन खुश हो जाएगा।
Credit-Freepik
सिरमौर में आप कुछ दिनों के लिए आसानी से रह भी सकते हैं, यहां पर आप की छुट्टियाँ बेहद खास रहेगी।
Credit-Freepik
कसोल की सुंदर वादियों के साथ आप को पहाड़ों पर चढ़ने का मौका मिल सकता है, यहां आप अपने दोस्तों संग 5-6 दिन का भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
Credit-Freepik
यह रोहतांग दर्रा जगह भी इस लिस्ट में शामिल है जहां की सुंदरता से सभी वाकिफ हैं।
Credit-Freepik
खजियार में आप को सुंदर वादियों के साथ यहां की खास हरियाली भी देखने को मिलेगी, यहां पर भी अपने होली के लॉन्ग वीकेंड को एंजॉय कर सकते हैं।