हाथों की पकड़ कमज़ोर होना हो सकता है इन गंभीर बीमारियों का संकेत

Author : Anshika Shukla Date : 26-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

हैंड ग्रिप

अगर आपकी हैंड ग्रिपिंग यानि हाथ की पकड़ कमजोर है तो ये कई खतरनाक बीमारियों का संकेत हो सकता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डायबिटीज

अगर आपके हाथों की पकड़ कमज़ोर होती जा रही है तो ये डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ब्लड प्रेशर

 हाथों की पकड़ कमज़ोर कमज़ोर पकड़ को हलके में ना लें ये हाई ब्लड प्रेशर के संकेत हो सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

गठिया 

गठिया के सबसे कॉमन लक्षण में से एक हाथों की पकड़ कमज़ोर होना है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कैंसर

हाथों की पकड़ कमज़ोर होने गंभीर बीमारी जैसे कैंसर का लक्षण भी हो सकता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

गैंग्लियन सिस्ट

गैंग्लियन सिस्ट का लक्षण हाथों की पकड़ कमज़ोर होना होता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

दिल की बीमारी

दिल की बीमारी स्ट्रोक से हाथ, चेहरे या पैर में सुन्नता या कमजोरी हो सकती है, खासकर शरीर के एक तरफ।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डॉक्टर से लें परामर्श

अगर आपके दोनों हाथों की पकड़ कमज़ोर होने लगे, तो ये कसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं ऐसे में डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पाचन तंत्र को रखना है स्वस्थ तो खाएँ ये सफ़ेद सब्ज़ी

सफ़ेद लाइन