बिना जिम-डाईटिंग के इस तरह पाएं शिल्पा सा फिगर

Author: Diksha Gupta Date: 26/11/2023

Credit- Pixabay

वेट लोस

Credit- Pixabay

ज्यादातर मोटे लोगों के सामने वजन घटाने की समस्या सबसे बड़ी होती है, इसके लिए पैसा पानी की तरह भी खर्च किया जाता है।

वॉल्यूमेट्रिक डाईट

Credit- Pixabay

कई लोग वजन कम करने के लिए ज्यादा पैसे और डाइटिंग फॉलो नहीं कर पाते हैं ऐसे में वॉल्यूमेट्रिक डाईट की मदद ले सकते हैं।

क्या है

Credit- Pixabay

वॉल्यूमेट्रिक डाईट का पहला फोकस लॉ कैलरी और हाई फाइवर युक्त डाईट पर किया जाता है, जोकि शरीर में फेट को जमा नहीं होने देती।

फायदे

Credit- Pixabay

इसके अलावा वॉल्यूमेट्रिक डाईट में शरीर में पानी की मात्रा का ख्याल रखने के साथ 4 स्टेजों में भी बटते हैं।

फ्रेश फल

Credit- Pixabay

वॉल्यूमेट्रिक डाइट काफी रिसर्च करके बनाया गया डाइट प्लेन है जिनमें सीजन में आने वाले फाइवर से भरपूर फलों को खाने पर जोर दिया जाता है।

मोटा अनाज

Credit- Pixabay

इस डाइट प्लेन में मोटा अनाज जिससे कम से कम कैलोरी और ज्यादा फाइवर मिले उन्हें शामिल किया जाता है।

फ्रेश सब्जियां

Credit- Pixabay

इस डाउट को फॉलो करने के लिए फ्रेश हरीपत्तेदार और हर तरह की सब्जियों को खाने में ले सकते हैँ।

बींस

Credit- Pixabay

फलियां भी इस डाइट का मुख्य किरदार होती हैं, हरी फलियां फाइवर से भरपूर होती हैं इसे लेना काफी फायदेमंद भी रहता है।

लॉ कैलोरी मीट

Credit- Pixabay

वॉल्यूमेट्रिक डाईट प्लेन को फॉलो करने के लिए जरूरी है कि खाने में कम कैलोरी के सोर्स लीन मीट का खाने में प्रयोग किया जाए।

नॉन वेज

Credit- Pixabay

नॉन वेज खाने वाले ज्यादातर लोगों के लिए कम कैलोरी वाला खाना खाना कठिन होता है, ऐसे में वो दूसरे ऑप्शंस जैसे कम वसे वाली मछली का भी सेवन कर सकते हैं।