Author- Afsana 7/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
ईद मटन बिरयानी के बिना अधूरी है, इसलिए इस खास त्योहार पर अपने मेहमानों का इस्तकबाल इस स्वादिष्ट बिरयानी से जरूर करें।
Credit-Freepik
ईद पर खास शीर खुरमे का स्वाद चखना ना भूलें, आप के मेहमान इसको खाकर खुश हो जाएंगे ।
Credit-Freepik
ईद पर पहमानों के लिए आप घर में ही खस्ता समोसे भी बना सकते हैं, जिका स्वाद आप के मेहमान कभी नहीं भूल सकेंगे।
Credit-Freepik
ईद पर अपने डिशेज लिस्ट में इस स्वादिष्ट कीमे की कचौड़ी को ऐड करना ना भूलें, ये आप के दस्तरखान की शान को और भी बढ़ा देगा।
Credit-Freepik
मेहमानों को खुश करने के लिए आप उन्हें अपने हाथों का बना दही वड़े भी खिला सकती हैं ।
Credit-Freepik
जर्दा भी आप ईद स्पेशल पर जरूर बनाए इससे आपके मेहमान और भी अधिक खुश हो जाएंगे।
Credit-Freepik
मेहमानों के खास इस्तकबाल के लिए आप उन्हें लस्सी का भी स्वाद चखा सकते हैं।
Credit-Freepik
किमामी सेवइयाँ ईद की जान है, इसके बिना ईद अधूरी है, इसे भी आप ईद पर खूब मेवों के साथ बना सकते हैं।
Credit-Freepik
मेहमानों का शानदार इस्तकबाल करना चाहते हैं तो आप इस स्पेशल खजूर की बर्फी को भी बना सकते हैं, जिसका स्वाद आपके मेहमानों को खुश कर देगा।