यूएई के हिंदू मंदिर और अयोध्‍या राम मंदिर में क्या है समानताएं!

Author-  Anjali Wala 15/02/2024

Credit- Google Images

 समर्पित

अबू धाबी का मंदिर भगवान स्वामी नारायण को समर्पित है तो अयोध्या का राम मंदिर भगवान राम को। 

White Line

Credit- Google Images

देवी देवताओं की प्रतिमा 

अयोध्या के राम मंदिर की तरह अबू धाबी के मंदिर में भी हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमा को उकाड़ी गई है। 

White Line

Credit- Google Images

पवित्र जल

अबू धाबी के मंदिर के लिए अयोध्या के राम मंदिर की तरह पवित्र जल को बड़े-बड़े कंटेनर से लाया गया था। 

White Line

Credit- Google Images

मॉडर्न टेक्नोलॉजी

मंदिर में किसी भी तरह के लोहे या स्टील का प्रयोग नहीं किया गया है और इसको मॉडर्न टेक्नोलॉजी के माध्यम से बनाया गया है। 

White Line

Credit- Google Images

पिंक सैंड स्टोन 

अबू धाबी के मंदिर का निर्माण जयपुर के पिंक सैंड स्टोन (लाल बलुआ पत्थर) से किया गया जिसका प्रयोग राम मंदिर में हुआ है। 

White Line

Credit- Google Images

 भव्य

अयोध्या के मंदिर की तरह ही इस मंदिर को भी भव्य बनाया गया और इसमें भारत का अंश देखने को मिलेगा। 

White Line

Credit- Google Images

उद्घाटन 

खास बात यह है कि अयोध्या के राम मंदिर की तरह इस मंदिर का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते दिखे। 

White Line

Credit- Google Images

पत्थर की वास्तुकला

अयोध्या राम मंदिर की तरह यहां भी पत्थर की वास्तुकला के साथ बड़े इलाके में इसे बनाया गया है और दोनों ही भव्य है। 

White Line

Credit- Google Images

सबसे बड़ा मंदिर 

जहां एक तरफ अयोध्या के राम मंदिर को सबसे बड़ा मंदिर बताया जा रहा है तो अबू धाबी का यह मंदिर भी पहला बड़ा हिंदू मंदिर है।

White Line

Credit- Google Images