Author- Afsana  30/03/2024

Credit- Freepik

क्या है सफेद सिरके के घरेलू फायदे?

Credit-Freepik

कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग

अगर आप के कपड़े पर जिद्दी दाग लगा है तो उसको हटाने के लिए आप इस सफेद विनेगर को कपड़े पर डाल कर डिटर्जन से धो सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

सॉस बनाने में उपयोगी

घर में बनाए हुए सॉस का स्वाद बढ़ाने में भी सोया का इस्तेमाल किया जाता है, इसके इस्तेमाल से आप की सॉस का स्वाद और बढ़ जाएगा ।

White Line

Credit-Freepik

अचार 

सफेद सोया का उपयोग अचार बनाने के लिए भी उपयोग किया जाता है, इससे अचार अधिक स्वादिष्ट बनता है  ।

White Line

Credit-Freepik

बर्तन को साफ करने में उपयोगी

सफेद सिरके की मदद से घर के पुराने काले बर्तन के जिद्दी दाग को भी आसानी से हटाया जा सकता है ।

White Line

Credit-Freepik

किचन स्लैब क्लीन करता है

इस विनेगर का उपयोग किचन स्लैब को क्लीन करने में भी उपयोग किया जाता है

White Line

Credit-Freepik

एग बॉयल्ड 

एग बॉयल्ड करने के लिए भी इस व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी मदद से अंडे अच्छे से बोइल्ड होते हैं ।

White Line

Credit-Freepik

एक्ने की समस्या से राहत

चेहरे पर व्हाइट विनेगर लगाने से चेहरे से एक्ने की समस्या खत्म हो जाती है, जिससे चेहरा क्लीन भी रहेगा।

White Line

Credit-Freepik

गर्मियों में कम करें सेवन

विनेगर का तासीर काफी गर्म होता है, जिसका सेवन गर्मियों के मौसम में कम करना चाहिए।

White Line