Author- Afsana  23/04/2024

Credit- Freepik

मर्दों में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के क्या होते हैं सिम्पटम्स?

Credit-Freepik

सिर में दर्द रहना 

पुरुषों में कोलेस्ट्रॉल की समस्या होने पर उन्हें सिर दर्द की परेशानी का सामना करना पड़ता है।

White Line

Credit-Freepik

थकान 

आदमियों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाने के कारण वे बेहद थके हारे नजर आने लग जाते हैं, जो कि उनके लिए समान्य बात नहीं होती है।

White Line

Credit-Freepik

सांस लेने में कठनाई

बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के कारण पुरुष को सांस लेने में बेहद कठिनाई होने लगती है।

White Line

Credit-Freepik

सुस्त रहना

कोलेस्ट्रॉल  के बढ़ जाने के कारण मर्द सुस्ती का भी शिकार हो जाता है, जिससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

White Line

Credit-Freepik

हाथ पेर सुन्न पड़ जाना

अधिक कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाने के कारण उस जगह पर खून का दौरान नहीं हो पाता जिसके कारण उस जगह सुन्न पन महसूस होने लगता है।

White Line

Credit-Freepik

छाती में दर्द होना

अधिक कोलेस्ट्रॉल जमने के कारण पुरुषों के छाती में तेज दर्द भी महसूस किया जाता है, जो केवल उन्हें कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर ही महसूस होता है।

White Line

Credit-Freepik

ज़ैंथेलस्मा होना

मर्दों में कोलेस्ट्रॉल अधिक बढ़ जाता है तो उसकी पहचान इस दाग से भी की जाती है, ये केवल तभी होती है जब कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है और ये सिर्फ आँखों और नाक के पास ही होता है।

White Line

Credit-Freepik

रखें इस बात का ख्याल

मर्दों में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की समस्या के ये सभी लक्षण हैं, यदि आपको भी ये लक्षण देखने को मिलते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर की राय लेनी चाहिए।

White Line