Author- Naaz Parveen 6/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
अक्सर लोग दिन में 14-15 बार फार्ट करते हैं और जिसका कारण हमारा खान-पान है।
Credit-Freepik
काफी कम लोगों को यह पता है कि फार्ट कई लोगों को मरने के बाद भी होते है।
Credit-Freepik
अगर बात की जाए फार्ट के बदबूदार होने की तो, हमारे पेट में कई तरह की गैस एक साथ मिक्स हो जाती है जिससे इसकी गंद काफी बदबूदार होती है।
Credit-Freepik
यहीं ज्यादातर लोग फार्ट को रोक लेते हैं जिससे उन्हें शर्मिंदगी का समाना न करना पड़े।
Credit-Freepik
आपको जानकार काफी हैरानी होगी कि, फार्ट रोकना हमारी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है।
Credit-Freepik
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि, फार्ट का केमिकल कंपोजिशन क्या होता है? तो चलिए आज जानते हैं।
Credit-Freepik
हमारे फार्ट में कई अलग-अलग तरह की गैस जैसे, नाइट्रोजन 20-90%, ऑक्सीजन 0-10% कार्बन डाइऑक्साइड 10-30%, मीथेन 0-10% और हाइड्रोजन 0-50% मात्रा में पाई जाती हैं।
Credit-Freepik
यहीं फार्ट में इन गैसों के साथ-साथ अन्य गैस जैसे, सल्फर कंपाउंड्स भी पाए जाते हैं।
Credit-Instagram