Author- Afsana  10/03/2024

Credit- Google

शरीर में खुजली का क्या है बड़ा कारण?

Credit-Google

शरीर में खुजली होना

बॉडी स्किन में किसी भी मौसम में खुजली हो सकती है जिसका कारण जानना सभी की जिज्ञासा होती है, तो चलिए इस विषय को विस्तार से समझते हैं।

White Line

Credit-Google

विटामिन डी की कमी

 शरीर में विटामिन डी की कमी से अलग-लग अंगों में खुजली की परेशानी झेलनी पड़ती है, बॉडी में विटामिन डी की कमी से खुजली के साथ इन सभी परेशानियों को भी झेलना पड़ सकता है जैस-

White Line

Credit-Google

एक्जिमा

 बॉडी में विटामिन डी की कमी से न सिर्फ खुजली होती है बल्कि इसके साथ स्किन पर लाल चिकत्ते भी पड़ जाते हैं, जिसमें खुजली भी होती है।

White Line

Credit-Google

सोरायसिस

शरीर को सम्पूर्ण विटामिन डी ना मिलने के कारण बॉडी में सोरायसिस समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।

White Line

Credit-Google

जलन होना

स्किन पर खुजली के साथ विटामिन डी की कमी से जलन भी महसूस होने लगती है।

White Line

Credit-Google

ड्राई स्किन

शरीर में विटामिन डी की अधिक कमी के कारण खुजली की समस्या के साथ स्किन में ड्राइनेस भी होने लगती है।

White Line

Credit-Google

इन फूड्स का करें सेवन

 शरीर में विटामिन डी की मात्रा बढ़ाने के लिए मशरूम, मूंगफली, अंडा और खट्टे फलों का सेवन किया जा सकता है, जिससे शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा किया जा सकता है।  

White Line

Credit-Google

ये होगा लाभ

इन सभी चीजों का सेवन करने से शरीर में विटामिन डी की कमी की पूर्ति के साथ स्किन को भी हेल्दी रखा जा सकता है।

White Line