Author- Afsana 20/05/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
गर्मी की तेज धूप पौधों के लिए बेहद नुकसानदायक होता है, इस मौसम में पौधे अधिकतर सूखने लगते हैं जिससे गार्डन के पौधों की अधिक केयर करने की जरूरत होती है।
Credit-Freepik
गर्मी के मौसम में जो लोग पौधों को दोपहर के समय पानी देते हैं वो अपने पौधों की जड़ों को खुद ही कमजोर कर देते हैं।
Credit-Freepik
इस गर्मी के मौसम में अगर आप अपने पौधे को सुबह के समय पानी देते हैं तो ये सबसे अच्छ है क्योंकि ये समय पौधों के ग्रोथ करने का होता है।
Credit-Freepik
सुबह के समय पौधे को पानी मिल जाने से वह दिन भर के लिए हाइड्रेट हो जाता है जो तेज धूप को भी सहने के लिए तैयार हो जाता है।
Credit-Freepik
पौधे को कभी भी खास तौर पर तेज धूप के समय पानी नहीं डालना चाहिए, इससे पौधे की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, साथ ही पौधा गर्मी को भी नहीं झेल पाता।
Credit-Freepik
पौधों को सही समय पर पानी डालना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी कुछ खास बातों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए जिससे पौधे हरे भरे रह सकेंगे।
Credit-Freepik
तेज गर्मी के मौसम में पौधों की जड़ों में पानी डालना बेहद जरूरी होता है, इससे प्लांट अच्छे से ग्रो करता है।
Credit-Freepik
गर्मी के मौसम में गमले में अगर आप सूरज निकलने से पहले पानी नहीं डाल सकते हैं तो आप 8 से 9 बजे के बीच में भी अपने पौधों को पानी दे सकते हैं।