Author- Afsana  20/05/2024

Credit- Freepik

Gardening Tips: बढ़ती गर्मी में पौधों में पानी देने का सही समय क्या? यहां जाने

Credit-Freepik

गर्मी के मौसम में समस्या

गर्मी की तेज धूप पौधों के लिए बेहद नुकसानदायक होता है, इस मौसम में पौधे अधिकतर सूखने लगते हैं जिससे गार्डन के पौधों की अधिक केयर करने की जरूरत होती है।

White Line

Credit-Freepik

करते हैं बड़ी गलती

गर्मी के मौसम में जो लोग पौधों को दोपहर के समय पानी देते हैं वो अपने पौधों की जड़ों को खुद ही कमजोर कर देते हैं।

White Line

Credit-Freepik

 इस समय पौधों को दें पानी

 इस गर्मी के मौसम में अगर आप अपने पौधे को सुबह के समय पानी देते हैं तो ये सबसे अच्छ है क्योंकि ये समय पौधों के ग्रोथ करने का होता है। 

White Line

Credit-Freepik

हरा भरा रहता है पौधा

सुबह के समय पौधे को पानी मिल जाने से वह दिन भर के लिए हाइड्रेट हो जाता है जो तेज धूप को भी सहने के लिए तैयार हो जाता है।

White Line

Credit-Freepik

इस समय ना डाले पानी

पौधे को कभी भी खास तौर पर तेज धूप के समय पानी नहीं डालना चाहिए, इससे पौधे की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, साथ ही पौधा गर्मी को भी नहीं झेल पाता।

White Line

Credit-Freepik

इन बातों का रखें ख्याल

पौधों को सही समय पर पानी डालना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी कुछ खास बातों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए जिससे पौधे हरे भरे रह सकेंगे।

White Line

Credit-Freepik

जड़ों में पानी डालें

 तेज गर्मी के मौसम में पौधों की जड़ों में पानी डालना बेहद जरूरी होता है, इससे प्लांट अच्छे से ग्रो करता है।

White Line

Credit-Freepik

8 से 9 बजे के बीच डालें पानी

गर्मी के मौसम में गमले में अगर आप सूरज निकलने से पहले पानी नहीं डाल सकते हैं तो आप 8 से 9 बजे के बीच में भी अपने पौधों को पानी दे सकते हैं।

White Line