Author- Afsana 10/03/2024
Credit- Google
Credit-Google
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार सपने में पानी को देखने का अलग अर्थ होता है, जिसमें अच्छे और बुरे दोनों तरह के सपने शामिल होते हैं।
Credit-Google
अगर आप भी खुद को सपने में डूबते हुए देखते हैं तो ये आप के आने वाले जीवन के बारे में अलग संकेत देता है।
Credit-Google
यदि आप खुद को समुद्र में डूबते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आप के जीवन में बाधाएं आने वाली है, जिसके चलते आप को हर कार्य संभल कर करना होगा।
Credit-Google
खुद को अगर आप किसी पानी वाली जगह पर डूबते हुए देखते हैं तो ये इस बात का संकेत देता है कि आप का बुरा समय शुरू होने वाला है।
Credit-Google
कई बार हम खुद को सपने में किसी दलदल में डूबते हुए भी देकते हैं जिससे इसका अर्थ है कि आप आर्थिक संकट में फसने वाले हैं।
Credit-Google
घर के किसी बच्चे को पानी में डूबते हुए देखने का अर्थ है कि आप किसी मानसिक तनाव का शिकार हैं।
Credit-Google
सपने में यदि किसी करीबी को समुद्र में डूबते हुए देखते हैं तो ये इस बात का संकेत है कि आप किसी करीबी को खोने वाले हैं।
Credit-Google
अगर आप खुद को पानी में डूबने से बचते हुए देखते हैं तो ये अच्छा संकेत है, और ये बताता है कि आप किसी बड़ी परेशानी से बाहर आने वाले हैं।