ताज महल की जमीन का क्या है सच?

Author-  Anjali Wala 23/02/2024

Credit- Google Images

ताज महल की खूबसूरती 

ताज महल की खूबसूरती जग जाहिर है लेकिन इस जमीन को लेकर आज भी कई दावे किए जाते हैं।

White Line

Credit- Google Images

मुमताज की याद में 

यह एक विश्व धरोहर मकबरा है जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में 17वीं सदी में बनाया था।

White Line

Credit- Google Images

जमीन

कहा जाता है कि ताज महल को बनाने में करीब 22 साल लग गए गए थे और यह 60 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है।

White Line

Credit- Google Images

कछवाहों की जायदाद

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक ताज महल की जमीन राजस्थान में आमेर के कछवाहों की जायदाद थी।

White Line

Credit- Google Images

दी थी 4 हवेलियां

शाहजहां ने इस जमीन को खरीद कर इसके बदले उन्हें चार हवेलियां दी थी लेकिन इसकी जानकारी ज्यादा नहीं है।

White Line

Credit- Google Images

जयपुर राजाओं की जमीन 

वहीं बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 2017 में कहा था कि मुगल सम्राट शाहजहां ने जयपुर के राजाओं की जमीन हड़प कर उस पर ताज महल बनवाया था।

White Line

Credit- Google Images

मुआवजे

सांसद के अनुसार ताज महल के बदले मुआवजे के तौर पर जयपुर के राजा महाराजाओं को कुछ गांव दिए गए थे जिनकी कीमत बहुत कम थी।

White Line

Credit- Google Images

 जयपुर राज परिवार की जमीन 

राजसमंद से बीजेपी सांसद और जयपुर राजघराने की सदस्य दिया कुमारी ने 2022 में दावा किया कि ताज महल जयपुर राज परिवार की जमीन पर बना हुआ है।

White Line

Credit- Google Images

ताज महल को बनाने में खर्च 

ताज महल को बनाने में 20000 से ज्यादा मजदूरों ने दिन रात मेहनत की थी और इसे बनाने में उस दौर में 3.2 करोड रुपए खर्च किए गए थे।

White Line

Credit- Google Images