Author- Afsana  24/03/2024

Credit- Freepik

होलिका दहन पर क्या करे और क्या न करे, जाने डिटेल

Credit-Freepik

होलिका दहन

होलीका दहन इस साल 24 मार्च 2024 को मनाई जाएगी, होलीका दहन के दिन कुछ खास काम जिनको करने से बचना चाहिए और कुछ वो काम है जिन्हें जरूर करना चाहिए, चलिए जानते हैं वो क्या काम है।

White Line

Credit-Freepik

उधार पैसे ना लें

होलीका दहन के दिन अगर आप को पैसों की जरूरत पड़े तो आप को भूल कर भी किसी से उधार नहीं लेना चाहिए, इससे आप को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

White Line

Credit-Freepik

घर का कूड़ा

शास्त्रों के मुताबिक होली दहन के लिए आप को अपने घर के कबाड़े को होलिका में जलाने के लिए गलती से भी नहीं डालना है ये आप के लिए अशुभ होगा।

White Line

Credit-Freepik

खाली हाथ ना जाएं

अगर आप होलिका दहन देखने जा रहे हैं तो याद रखें कि आप वहां खाली हाथ ना जाएं इसके लिए आप थोड़े चावल, गेहूं या उपले ले कर जाएं।

White Line

Credit-Freepik

महिलाएं बालों का रखें ध्यान 

होलिका दहन देखने जाने वाली सभी महिलाएं ये ध्यान रखें कि उनके बाल खुले ना हो, इससे आप वहां कि नकारात्मक शक्ति से सुरक्षित रहेंगी।

White Line

Credit-Freepik

जरूर करें ये काम

होलिका दहन देखने जा रहे लोगों को अपने पास या अपनी जेब में सूरमा या फिर काजल जरूर रख कर जाएं।

White Line

Credit-Freepik

नारियल से करें ये काम

जिन लोगों को नजर लगने की समस्या होती है तो वो लोग एक नारियल को सिर से 7 बार उतार कर होलिका में जला दें।

White Line

Credit-Freepik

गेहूं की बाली का सेवन

होलिका के दिन गेहूं की बाली को पका कर  प्रसाद की तरह सेवन करना चाहिए ये आप के लिए शुभ रहेगा।

White Line