बची हुई पूजा की सामग्री का क्या करें?

Author-  Anjali Wala 18/03/2024

Credit- Google Images

कुमकुम 

यदि पूजा के बाद कुमकुम बच गया हैं तो सुहागिन महिलाएं इसे अपनी मांग में भी भर सकती है। यह अखंड सौभाग्य का प्रतीक है।

White Line

Credit- Google Images

 फूल माला 

पूजा के बाद आप फूल माला को खोलकर इसके फूलों को बगीचे में डाल दें। इससे यह नए पौधों के साथ ऊग सकते हैं।

White Line

Credit- Google Images

चुनरी 

अगर आपके पास माता की चुनरी हैं, तो आप इसे घर की अलमारी में रख सकते हैं। यदि चुनरी बड़ी हैं तो आप इसे ओढ़ सकती है।

White Line

Credit- Google Images

सुपारी 

पूजा के बाद आप सुपारी को एक लाल कपड़े में बांधकर एक सुरक्षित जगह पर रख सकती हैं।

White Line

Credit- Google Images

नारियल 

नारियल प्रसाद के तौर पर चढ़ाने वाला नहीं है इसे जल में प्रवाहित कर देना ही उचित होता है।

White Line

Credit- Google Images

अक्षत

अक्षत बच जाए तो उसे गेहूं या चावल में मिला दें. मान्यता है कि ऐसा करने सें मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और घर में बरकत बनी रहती है।

White Line

Credit- Google Images

फूल

पूजा के बचे हुए फूलों को एक माला में पिरो कर उसे घर के मुख्य द्वार पर  बांध दें।

White Line

Credit- Google Images

दीया-बाती 

पूजा के बाद बचे हुए दीया-बाती को इधर-उधर फेंकने की वजह आप नदी में प्रवाहित कर दे। इससे बरकत होगी।

White Line

Credit- Google Images

धूपबत्ती से बचे राख 

धूपबत्ती से बचे हुए राख को आप जमीन में रख सकते हैं। इससे भी धन की बरकत होती है।

White Line

Credit- Google Images