Author- Sunil Poddar 21/01/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
श्रीराम जी के बहन भी थी. उसका नाम क्या था और रामायण में श्रीराम की बहन का जिक्र क्यों नहीं है. इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते है
Credit-Google Images
भगवान श्रीराम के तीन भाई लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न थे, लेकिन राम की बहन के बारे में कम लोग ही जानते होंगे.
Credit-Google Images
आइए जानते हैं कि श्रीराम की यह बहन कौन थीं. इसका नाम क्या था और यह कहां रहती थी.
Credit-Google Images
दक्षिण भारत की रामायण के अनुसार, भगवान श्रीराम की बहन भी थी जिसका नाम शांता था और चारों भाइयों से सबसे बड़ी थीं.
Credit-Google Images
शांता राजा दशरथ और कौशल्या की पुत्री थीं, लेकिन पैदा होने के कुछ वर्षों बाद कुछ कारणों के चलते राजा दशरथ ने शांता को अंगदेश के राजा रोमपद को दे दिया था.
Credit-Google Images
भगवान राम की बड़ी बहन का पालन-पोषण राजा रोमपद और उनकी पत्नी वर्षिणी ने किया, जो महारानी कौशल्या की बहन यानि श्रीराम की मौसी थीं.
Credit-Google Images
कौशल्या की बहन वर्षिणी के कोई संतान नहीं थी. एक बार अयोध्या में उन्होंने हंसी-हंसी में ही बच्चे की मांग की तो दशरथ भी मान गए और उन्हें मना नहीं कर पाएं.
Credit-Google Images
रघुकुल का दिया गया वचन निभाने के लिए शांता अंगदेश की राजकुमारी बन गईं. शांता वेद, कला तथा शिल्प में पारंगत थीं और वे अत्यधिक सुंदर भी थीं.
Credit-Google Images
श्रीराम जी की बहन शांता से जुड़ी कई कहानियों में से एक कहानी ये भी है कि राजा दशरथ के कोई पुत्र नहीं था. फिर श्रृंगी ऋषि ने पुत्रेष्टि यज्ञ किया,
Credit-Google Images
राजा दशरथ को चार पुत्रों की प्राप्ति हुई थी. फिर भगवान श्रीराम की बड़ी बहन का विवाह ऋषि श्रृंग से हुआ था.