Credit: Google

कब करनी चाहिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी चेंज

Credit: Google

इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक वाइस काफी अच्छी होती है और इसके फीचर्स का तो कोई जवाब ही नहीं है।

Credit: Google

पर तभी यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इस स्कूटर की पूरी जान इसकी बैटरी होती है।

Credit: Google

अगर बैटरी खराब हो जाती है तो यह स्कूटर किसी काम का नहीं रहता है।

Credit: Google

अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो जान ले बैटरी को चेंज कब करना चाहिए है?

Credit: Google

हर एक इलेक्ट्रिक वस्तु का एक सीमित समय होता है, जिसके बाद वह खराब हो जाता है।

Credit: Google

ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी है, बैटरी का भी एक सीमित समय होता है जिसके बाद वह काम करना कर देती है।

Credit: Google

जैसे ही बैटरी का लाइफ पीरियड कम हो जाता है वैसे ही उसका असर बैटरी की परफार्मेंस और रेंज में पड़ता है।

Credit: Google

इसका पता आपको तब चलेगा जब आप फूल चार्ज करके स्कूटर चला रहे है पर स्कूटर तेज स्पीड में नहीं चल रहा होगा।

Credit: Google

अगर स्कूटर में आपको ये सकेंत मिलता है तो समझ लीजिए स्कूटर की बैटरी चेंज करने का समय आ गया है।

Credit: Google

एक्सपर्ट के हिसाब से वहीं आप अपने स्कूटर की रेंज और परफार्मेंस नए स्कूटर के भांति करना चाहते है तो 3 या 5 साल में बैटरी को चेंज कर दे।